लंबे वक्त के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिल्मों में वापसी करने जा रही है. प्रियंका की आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' उनकी शादी बाद रिलीज होने वाली पहली होगी. इसलिए यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है.


अक्टूबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में शनिवार को किया गया. इस दौरान प्रियंका भावुक हो गई थीं. प्रियंका के लिए यह एक भावनात्मक पल था. इंटरनेट पर वायरल हो चुकी वीडियो में प्रीमियर पर रोती हुई प्रियंका को फिल्म की निर्देशक सोनाली बोस से गले मिलते हुए देखा जा सकता है.


'द स्काई इज पिंक' एक रोमांटिक ड्रामा आधारित फिल्म है, जिसमें प्रियंका और फरहान अख्तर दंपत्ति के रूप में नजर आएंगे. वे अपनी बेटी (जायरा वसीम) को पल्मोनरी फाईब्रोसिस की वजह से खो देते हैं. फेस्टिवल में प्रियंका ने स्टाइलिश ग्रे-एंड-ब्लैक फ्रिल ड्रेस पहन रखा था, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही थीं. इस फिल्म में फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिका में हैं.


इवेंट के दौरान टीआईएफएफ में फरहान अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ आए थे.


इस फिल्म को लेकर फिल्म 'दंगल' फेम अभिनेत्री जायरा वसीम भी काफी चर्चा में हैं. उन्होंने इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होने के पहले धर्म को लेकर एक कमिटमेंट किया था कि वह किसी तरह का फिल्मी जुड़ाव नहीं रखेंगी. मगर इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वह टोरंटो बीच के किनारे एक तस्वीर में नजर आईं थी. जिसे लेकर सोशल मीडिया में पर काफी चर्चा हुई थी.