नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा की कमबैक फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में एक जगह प्रियंका अपने पति फरहान अख्तर से मजाक में बैंक लूटने की बात कहती हैं. इसी डायलॉग को लेकर आज महाराष्ट्र पुलिस ने एक ट्वीट किया है. पुलिस का ये ट्वीट बैंक लूटने की प्लानिंग कर रहे लोगों को वॉर्निंग देने के लिए है.
अपने ट्वीट में महाराष्ट्र पुलिस ने ट्विटर पर पहले एक तस्वीर शेयर की जिसमें प्रियंका फरहान से कह रही हैं, एक बार आयशा ठीक हो जाए फिए दोनों मिलकर बैंक लूटेंगे.'' इस तस्वीर के साथ पुलिस ने लिखा, ''IPC के सेक्शन 393 के तहत फाइन और सात साल की जेल.'' इसमें पुलिस ने प्रियंका और फरहान को टैग भी किया.
आपको बता दें कि अक्सर ही पुलिस फिल्मों के ऐसे सीन को लेकर लोगों को अवेयर करने का काम करती है. पुलिस ये भी बताती है कि उस गलती को करने पर लोगों को क्या सजा हो सकती है.
महाराष्ट्र पुलिस के इस ट्वीट पर प्रियंका चोपड़ा ने मजाकिया लहजे में जवाब भी दिया. प्रियंका ने लिखा, ''उप्स रंगे हाथों पकड़े गए. फरहान लगता है कि प्लान B के तहत काम करने पड़ेगा.''
आज सोशल मीडिया इसकी काफी चर्चा हो रही है.
वहीं, 'द स्काई इज पिंक' के ट्रेलर की बात करें तो इसमें प्रियंका और फरहान के साथ ज़ायरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं जिन्होंने कुछ महीनों पहले ही एक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया था. फिल्म की कहानी जायरा वसीम के कैरेक्टर के ईर्द गिर्द ही घूमती है.
तीन मिनट 09 सेकेंड का ये ट्रेलर काफी दमदार है. इसमें रोमांस और प्यार के साथ-साथ फैमिली कनेक्शन भी है. मेकर्स ने बताया है कि ये सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. 'द स्काई इज पिंक' की कहानी आयशा चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझने के बाद मोटिवेशनल स्पीकर बन गई थी. आयशा का किरदार ज़ायरा वसीम ने निभाया है. फिल्म में उनके पैरेंट्स के किरदार में प्रियंका और फरहान अख्तर हैं.
फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है. जूही चतुर्वेदी ने फिल्म के डायलॉग्स लिखे हैं और प्रीतम चक्रवर्ती ने फिल्म का संगीत दिया है. इसे रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.