दरअसल देश में चल रहे गंभीर हालातों को देखते हुए हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने लोगों के लिए अमेरिका से कोरोना वैक्सीन की मांग की थी. उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि, आप अपना ध्यान जरा हॉस्पिटल बेड्स और ऑक्सीजन सप्लाई की कमी तरफ भी दें. तो ज्यादा सही होगा. वहीं यूजर के इस बात पर प्रियंका ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है.
प्रियंका ने दिया ट्विटर यूजर को मुहंतोड़ जवाब
प्रियंका ने लिखा कि, हां जिंदगी बचाने के लिए इन सभी टूल्स की जरूरत है. लेकिन देश में कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने लिए कलेक्टिव इम्यूनिटी बनाने की जरूरत है, और ये सिर्फ वैक्सीन से ही किया जा सकता है.
प्रियंका ने मांगी थी अमेरिका से मदद
बता दें कि प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, मेरा दिल टूट रहा है. भारत इस वक्त कोविड -19 से जंग लड़ रहा है. और दूसरी तरफ अमेरिका ने जरूरत से ज्यादा 55 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है. राष्ट्रपति बाइडेन, सेक्रेटरी ब्लिंकन और जैक सुलिवियन एस्ट्राजेनिका की वैक्सीन दुनिया भर में देने के लिए शुक्रिया. लेकिन, मेरे देश के हालात नाजुक हैं. क्या आप तुरंत भारत के साथ वैक्सीन शेयर करेंगे?'
बता दें कि इन दिनों प्रियंका लंदन में हैं.जहां वो अपनी आने वाली एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रही है. इस सीरीज में प्रियंका एक जासूस की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें-