Guess Who: पेड़ पर लटकी इस बच्ची और यूनिफॉर्म पहने इस बच्चे को आपने पहचाना? बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के भी हैं मोस्ट रोमांटिक कपल
Then And Now: बॉलीवुड सितारों की बचपन की झलक फैंस अक्सर थोड़ा दीमाग पर जोर डालने के बाद पहचान लेते हैं. हालांकि, इस बार दो लोगों की तस्वीर एक साथ वायरल हो रही है, जिन्हें पहचानना इतना आसान नहीं होगा.
![Guess Who: पेड़ पर लटकी इस बच्ची और यूनिफॉर्म पहने इस बच्चे को आपने पहचाना? बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के भी हैं मोस्ट रोमांटिक कपल priyanka nick childhood unseen photo goes viral Guess Who: पेड़ पर लटकी इस बच्ची और यूनिफॉर्म पहने इस बच्चे को आपने पहचाना? बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के भी हैं मोस्ट रोमांटिक कपल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/76402e80311c8fd2bcf7a2fdfe219fa9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Then And Now: सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता होगा जब सेल्ब्स की बचपन की तस्वीरें हमें देखने न मिलती हों. स्टार्स की अनदेखी झलकियों को देखना फैंस भी पसंद करते हैं. हालांकि, कई बार उन्हें चेहरा पहचानने में परेशानी भी होती है. शायद ऐसा ही कुछ एक बार फिर हो सकता हैं.
दरअसल, इंटरनेट पर इस समय दो बच्चों की तस्वीरें एक कोलाज में वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में एक तरफ छोटी बच्ची दिखाई पड़ रही है जो पेड़ पर लटकी है. दूसरी ओर स्कूल यूनिफॉर्म में एक बच्चा है. इस तस्वीर को पहचानने में अच्छे अच्छों के पसीने छूठ रहे हैं. चूंकि इन दोनों बच्चों की झलक एक कोलाज में सामने आई है, जिससे लोगों ने अंदाजा जरूर लगा लिया होगा कि हो न हो इनका आपस में कोई कनेक्शन है. चलिए सस्पेंस खत्म करते हुए बताते हैं आपको की यह दोनों आज के सबसे चर्चित व रोमांटिक कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra Nick Jonas) हैं.
View this post on Instagram
इस बात में तो कोई दो राय नहीं है कि, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के मोस्ट रोमांटिक कपल में शुमार किए जाते हैं. इस कपल का एक दूसरे के लिए इंटेंस प्यार-इश्क और मोहब्बत रिलेशनशिप की नई डेफिनेशन सेट करता है. दोनों पहली बार साल 2017 में वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में (Priyanka Nick First Meeting) मिले थे.
यह भी पढ़ें- ट्रोलिंग से परेशान होकर Rajkummar Rao ने डिलीट की Patralekhaa की तस्वीर, यूजर्स कर रहे थे भद्दे कमेंट्स
यहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और यह नजदीकियां प्यार (Priyanka Nick Love Story) में तब्दील हो गई. निक और प्रियंका साल 2018 में शादी (Priyanka Nick Wedding) के बंधन में बंध गए थे. जिसके बाद दोनों आए दिनों जमकर सुर्खियां बटोरते हैं. मालूम हो कि, हाल ही में दोनों ने सरोगेसी के जरिए अपने बच्चे का स्वागत किया है.
यह भी पढ़ें- Watch: सड़क किनारे अपने हुस्न बिखेरती दिखीं Urfi Javed, रिवीलिंग ड्रेस में यूं दिखाई अपनीं अदाएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)