नई दिल्ली: नव विवाहिता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी के रिसेप्शन में शिरकत कर इसकी शोभा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है. प्रियंका ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, "हमारे सम्मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से हमारी शोभा बढ़ाई. आपके विनम्र शब्दों और आशीर्वाद से प्रभावित हूं."
इस ट्वीट के साथ 'क्वांटिको' की अभिनेत्री ने एक तस्वीर भी साझा कि, जिसमें वह और उनके पति अमेरिकी गायक निक जोनास व उनकी मां मधु चोपड़ा प्रधानमंत्री के साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सफेद कुर्ता-पायाजामे के साथ नेहरू जैकेट पहने मोदी ने नवविवाहिता को एक-एक गुलाब दिया और करीब 10 मिनट मंच पर बिताए. उन्होंने हाथ जोड़कर निक और प्रियंका के परिवार से मुलाकात की और हंसी-मजाक किया.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने एक और दो दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी रचाई थी. उन्होंने एक दिसंबर को कैथलिक और दो दिसंबर को हिंदू रीति रिवाजों से शादी की. चार दिसंबर को दिल्ली में उन्होंने एक खास रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें पीएम मोदी भी मेहमान बने थे.