नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. प्रियंका ने पीएम से मुलाकात की यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. ‘देसी गर्ल’ प्रियंका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह प्यारा संयोग है कि पीएम और मैं एक ही समय पर बर्लिन में हैं. बिजी शेड्यूल होने के बावजूद मुझसे वक्त निकालने के लिए नरेंद्र मोदी सर आपका बहुत बहुत शुक्रिया.’



प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया था. इन तस्वीरों के शेयर करने के बाद ही प्रियंका को सोशल मीडिया उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जाना लगा. प्रियंका चोपड़ा ने इन ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''आज के दिन मेरे पैर.'' इस तस्वीर में प्रियंका के साथ उनकी मां भी मधु चोपड़ा भी हैं.





इस तस्वीर को शेयर करने के बाद प्रियंका चोपड़ा के फैंस उन्हें सरहाने लगे. कुणाल नाम के एक यूजर ने लिखा, आपने बिल्कुल सही जवाब दिया है.'' कुणाल ने साथ ही लिखा, ''अगर आप प्रियंका को ट्रोल करेंगे तो वह आपको ऐसा ही जवाब देगी. इंस्टाग्राम पर प्रियंका की इस तस्वीर को अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.



इससे पहले प्रियंका को पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर के शेयर करने पर ट्रोल किया जा रहा था. ट्रोल करने वाले लोग प्रियंका से कह रहे थे कि तुम अपने पीएम के साथ बैठी हो और तुम्हें यह भी मालूम नहीं कि उनके सामने कैसे बैठा जाता है. एक यूजर ने प्रियंका को ट्रोल करते हुए लिखा कि तुम्हें अपने पैर कवर करने चाहिए. यह पीएम को इज्जत देने का तरीका नहीं है.