शाहरुख के दोस्त करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव, नानावटी अस्पताल में भर्ती
करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी के कोराना वायरस से संक्रमित होने की एक्सक्लूसिव जानकारी एबीपी न्यूज़ को मिली है. खबर है कि मुम्बई के जुहू इलाके में शगुन नामक इमारत में रहनेवाली शजा को रविवार की रात को मुम्बई के नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
मुम्बई : सुपरस्टार शाहरूख खान के बेहद करीबी दोस्त, उनके साथ मिलकर कई फिल्में प्रोड्यूस करनेवाले और सिनेयुग एंटरटेनमेंट के को-ओनर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी के कोराना वायरस से संक्रमित होने की एक्सक्लूसिव जानकारी एबीपी न्यूज़ को मिली है.
खबर है कि मुम्बई के जुहू इलाके में शगुन नामक इमारत में रहनेवाली शजा को रविवार की रात को मुम्बई के नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले वे ऑस्ट्रेलिया से मुम्बई लौटीं थीं. फिलहाल इस बात की खबर नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया से वे कब लौटीं थीं और मुम्बई लौटने के बाद वे किस-किस से जाकर मिलीं थीं.
एबीपी न्यूज़ ने जब शजा के पिता करीम मोरानी को इस खबर की पुष्टि के लिए संपर्क किया तो उन्होंने इस खबर को सही ठहराते हुए अपनी छोटी बेटी शजा को रविवार की रात को नानावटी अस्पताल में दाखिल कराये जाने की बात कबूली.
उल्लेखनीय है कि शजा 80 के दशक की मशहूर हीरोइन पद्मिनी कोल्हापुरे के अभिनेता बेटे प्रियांक शर्मा को एक अर्से से डेट कर रही हैं. दोनों की मुलाकात कुछ साल पहले न्यू यॉर्क फिल्म एकेडमी में फिल्म संबंधी कोर्स करने के दौरान हुई थी. शजा ने जहां डायरेक्शन/प्रोडक्शन का कोर्स किया है तो वहीं प्रियांक शर्मा उस दौरान अमेरिका में एक्टिंग का कोर्स कर रहे थे. गौरतलब है कि शजा ने 'ऑल्वेज़ कभी कभी' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है.
बता दें कि अभिनेता प्रियांक शर्मा ने इसी साल जनवरी में फिल्म 'सब कुशल मंगल' से अपना फिल्मी डेब्यू किया था, जिसमें रवि किसन की बेटी रीवा किशन उनके अपोजिट थीं और फिल्म में अक्षय खन्ना भी एक एक बेहद अहम रोल में थे. उल्लेखनीय है कि पिछले साल 3 दिसंबर को फिल्म 'सब कुशल मंगल' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शजा मोरानी अपने बॉय फ्रेंड प्रियांक की हौसलाअफजाई करने पहुंचीं थीं. एबीपी न्यूज़ को इस बात की भी खबर लगी है कि प्रियांक और शजा जल्द ही एक-दूसरे से सगाई भी करनेवाले थे.
आप सभी को याद दिला दें कि शजा के पिता करीम मोरानी अपने भाई अली मोरानी और मोहम्मद मोरानी के साथ साझेदारी में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी सिनेयुग एंटरटेंटमेंट चलाते हैं और वे सालों से शाहरुख खान के बेहद करीबी दोस्त रहे हैं. उन्होंने शाहरुख खान स्टारर 'रा.वन, 'चैन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर' दिलवाले' जैसी फिल्में भी को-प्रोड्यूस प्रोड्यूस की हैं. इनके अलावा सिनेयुग ने 'अर्जुन', 'योद्धा' 'दामिनी', 'राजा हिंदुस्तानी', 'दम' जैसी हिट और चर्चित फिल्मों का भी निर्माण किया है.
सिनेयुग देश-विदेश में भव्य स्टेज और अवॉर्ड शोज़ के आयोजन करने के लिए जानी जाती है, जिनमें से की बड़े-बड़े शोज़ में शाहरुख खान ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.
उल्लेखनीय है 2G केस में डीमके पार्टी के कलायगर टीवी के खाते में 200 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के मामले में करीम मोरानी को जेल भी जाना पड़ा था. उनपर 2018 में एक उभरती भी हीरोइन ने नशे में उनके साथ रेप करने और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने का इल्जाम भी लगाया था. इस मामले में भी करीम मोरानी को जेल की हवा खानी पड़ी थी.