दंगल के बाद फिल्म 'छिछोरे' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे है निर्देशक नीतेश तिवारी एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया है कि वो एक बार फिर नीतेश तिवारी के साथ कोलोब्रेट करने वाले हैं.
साजिद नाडियाडवाला ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘नीतेश के साथ एक बार फिर काम करने का अनुभव शानदार रहा है. वह एक बेहतरीन निर्देशक हैं और अब एक बार फिर हम दर्शकों तक एक नई कहानी लेकर आने को तैयार हैं.’’
आपको बता दें कि बतौर निर्माता साजिद नाडियाडवाला ‘छिछोरे’ की सफलता से खासा खुश हैं. ‘छिछोरे’ में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं और पिछले हफ्ते फिल्म ने अच्छी शुरुआत की.
फिल्म ने वीकेंड ही नहीं बल्कि वीकडेज में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन 7.32 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे और तीसरे दिन जबरदस्त बढ़त हासिल करते हुए क्रमश: 12.25 करोड़ और 16.41 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
इसके बाद सोमवार को भी फिल्म ने 8.10 करोड़ रुपए की कमाई की और मंगलवार को एक बार फिर बढ़त हासिल करते हुए 10.05 करोड़ हासिल की. फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों में 54.13 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. वहीं, नीतेश तिवारी की इससे पिछली रिलीज 'दंगल' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए थे. ऐसे में नीतेश तिवारी पर अब निर्माताओं का भरोसा करना जायज और वो धीरे-धीरे हिट फिल्मों की गारंटी बनते जा रहे हैं.