(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sunny Deol पर प्रोड्यूसर ने लगाए धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप, बोले- मेरे 2.5 करोड़ उनके अकाउंट में हैं
Sunny Deol News: सनी देओल पर धोखाधड़ी और घपलेबाजी के आरोप लगे हैं. प्रोड्यूसर ने सनी पर इल्जाम लगाए हैं. एक्टर ने इन इल्जामों पर अभी तक कमेंट नहीं किया है.
Sunny Deol News: गदर एक्टर सनी देओल विवादों में आ गए हैं. उन पर प्रोड्यूसर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सनी देओल पर प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने धोखाधड़ी और जालसाजी के इल्जाम लगाए हैं.
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव गुप्ता ने सनी देओल पर आरोप लगाए. सौरव के मुताबिक, सनी देओल ने 2016 में एक फिल्म प्रोजेक्ट के लिए एडवांस पेमेंट लिया था, लेकिन कभी वो कमिटमेंट पूरी नहीं की.
'पैसे लेकर शूट नहीं किया'
HT City से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हमने सनी को 1 करोड़ रुपये दिए थे एडवांस के तौर पर, लेकिन फिल्म शुरू करने के बजाय उन्होंने 2017 में पोस्टर बॉयज की शूटिंग शुरू की. वो मुझसे और पैसे मांगते रहे और अब तक मैंने 2.55 करोड़ सनी के अकाउंट में हैं. उनकी वजह से दूसरे डायरेक्टर भी पैसे देने पड़े और फिल्मिस्तान स्टूडियो बुक करना पड़ा.'
जालसाजी के आरोप
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'जब हमने एग्रीमेंट पढ़ा, तो हमने देखा कि उन्होंने तो पन्ना ही चेंज कर दिया बीच वाला, जहां पर फीस का अमाउंट 4 करोड़ था उसको बढ़ा कर 8 करोड़ कर दिया और प्रॉफिट 2 करोड़ कर दिया.'
सौरव गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सनी के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज करवाई है.
View this post on Instagram
'सनी ने पूरा नहीं किया पेमेंट'
फिल्म जानवर और अंदाज के प्रोड्यूसर सुनील दर्शन भी सौरव के सपोर्ट में आए. उन्होंने कहा- सनी देओल ने ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन के लिए मेरी फिल्म अजय के राइट्स लिए थे और थोड़ा ही पेमेंट किया है. बाकी पेमेंट अभी तक नहीं दिया. बाद में सनी ने मुझसे प्रोजेक्ट में काम करने के लिए रिक्वेस्ट की और कहा कि मुझ पर विश्वास कीजिए.
इंडस्ट्री के एक सोर्स ने अपना नाम न बताने की शर्त पर हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'वो लंबे समय से समस्या बनते रहे हैं. सनी ने राम जन्मभूमि नाम की एक फिल्म के लिए भी साइन किया था. प्रोड्यूसर ने मुंबई में बड़ा सेट भी बनाया. सनी ने 5 करोड़ में फिल्म साइन की लेकिन फिर उन्होंने सेट पर आने से मना कर दिया और 25 करोड़ डिमांड करने लगे क्योंकि उन्होंने 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 दी है.'
बता दें कि सनी देओल और उनकी टीम ने इस मामले पर अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.