The Kerala Story: खुद प्रोड्यूसर Vipul Amrutlal Shah ने बताई 32 हजार लड़कियों के लव जिहाद की सच्चाई, सुनकर उड़ जाएंगे होश!
The Kerala Story: प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर खुलकर बात की. उनका कहना है कि फिल्म में बयां की जाने वाली कहानी झूठ नहीं बल्कि सच है.
![The Kerala Story: खुद प्रोड्यूसर Vipul Amrutlal Shah ने बताई 32 हजार लड़कियों के लव जिहाद की सच्चाई, सुनकर उड़ जाएंगे होश! Producer Vipul Amrutlal Shah On The Kerala Story Talks About 32000 Women Gone Missing and Love Jihad The Kerala Story: खुद प्रोड्यूसर Vipul Amrutlal Shah ने बताई 32 हजार लड़कियों के लव जिहाद की सच्चाई, सुनकर उड़ जाएंगे होश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/bd84b08109109e1b17d98f756723ca501682682713743612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kerala Story: प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) की फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) चर्चा में छाई हुई है. इस फिल्म में 32 हजार पीड़ित लड़कियों की दर्दनाक कहानी को बयां किया गया है, जिन्हें लव जिहाद के जरिए पहले मुस्लिम बनाया गया और फिर उन्हें आईएसआईएस जॉइन करने के लिए मजबूर किया गया था. इस फिल्म को लेकर एक तबका विरोध भी कर रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये फिल्म सिर्फ एक एजेंडा है. जैसा कि इसके ट्रेलर में दिखाया गया है, ऐसा कभी केरल में हुआ ही नहीं है. अब इस पर विपुल शाह ने खुलकर बात की है.
क्या एजेंडा है द केरल स्टोरी?
एबीपी लाइव के साथ इंटरव्यू के दौरान विपुल शाह से पूछा गया कि एक तबका है जिनका कहना है कि ये फिल्म एजेंडा के तहत बनाई गई है. इस विवाद पर आपका क्या रिएक्शन है? इसके जवाब में फिल्ममेकर ने कहा, 'ये फिल्म तीन लड़कियों की सच्ची कहानी पर आधारित है. अगर तीन लड़कियों की ये एक कहानी है, तो कैसे ये एक फेक एजेंडा हो सकता है. इसका कोई जवाब नहीं दे पा रहा है.
सैकड़ों लड़कियां हुई इसका शिकार
विपुल शाह ने आगे कहा, 'मैं इसे कॉन्ट्रोवर्सी नहीं मानता हूं. मैं ये मानता हूं कि ये उनका एजेंडा है कि इस बात को कैसे दबाया जाए. इतनी बड़ी साजिश जो चल रही है, उस पर लोगों का ध्यान ही नहीं जाए. हम जब इस फिल्म के लिए रिसर्च कर रहे थे, तो हम सैकड़ों लड़कियों से मिले, जो मैनिपुलेटिव कन्वर्जन का शिकार हुई हैं, तो कैसे ये एक फेक फिल्म है? हर किसी का अपना-अपना नजरिया है देखने का लेकिन हम सच के साथ खड़े हैं.
ऐसे आया फिल्म बनाने का आइ़डिया
विपुल शाह से पूछा गया कि उन्हें ये फिल्म बनाने का आइडिया कहां से आया तो उन्होंने जवाब में कहा, 'मेरे एक डायरेक्टर हैं वो मेरे पास तीन साल पहले एक स्क्रिप्ट लेकर आए. तब स्क्रिप्ट पूरी नहीं थी सिर्फ कहानी थी. उन्होंने कहा कि इस पर काफी रिसर्च करके वह इस पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना चुके हैं. उसके बाद हमने रिसर्च शुरू की. एक साल तक रिसर्च करते रहे ताकि हमारी स्क्रिप्ट में कोई भी झूठ ना हो. मुद्दा हमारी देश की बेटियों का है तो हम लोग ऐसा कोई काम नहीं करना चाह रहे थे कि लोग कहे कि ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं है.
फिल्म का एक-एक सीन सच है
डायरेक्टर ने आगे कहा, 'इस फिल्म में जो एक-एक सीन एक-एक लाइन वो सब सच है. जब हमारी स्क्रिप्ट तैयार हो गई तब हमने इस फिल्म को बनाने का फैसला किया. तीन साल लगे इस फिल्म को बनाने में'. मालूम हो कि विपुल शाह की ये फिल्म 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस मूवी में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी ने लीड रोल निभाए हैं.
यह भी पढ़ें-Aishwarya Rai के घर Salman Khan ने किया था खूब हंगामा, बिल्डिंग में एंट्री थी बैन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)