फिल्म पानीपत सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पानीपत 1761 की लड़ाई पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में मुख्य रूप से अहमदशाह अब्दाली और मराठा राजाओं की लड़ाई को दिखाया गया है. अफगानिस्तान में अहमदशाह अब्दाली के निगेटिव किरदार पर फिल्म 'पानीपत' का विरोध हो रहा है. बता दें कि अहमदशाह अब्दाली अफगानिस्तान के लिए एक रोल मॉडल हैं.


अहमदशाह अब्दाली ने दुर्रानी साम्राज्य की स्थापना की थी और वह पश्तून जनजाति के राजा भी था.  अफगानों के अनुसार अब्दाली ने भारत में मराठा सेना को हराया था. लेकिन भारतीय की नजरों में अहमदशाह अब्दाली हमेशा से ही एक क्रूर शासक रहा. जिसने हजारों मराठा सैनिकों की हत्या की थी.


अफगानी ट्विटर पर फिल्म पानीपत के विरोध में लगातार यूजर्स ट्वीट कर रहे हैं. वहीं मुंबई में अफगानिस्तान की काउंसिल जनरल नसीम शरीफी ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि पानीपत फिल्म से ऐसे सीन हटाएं जाएं जो उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. शारफी ने एक ट्वीट में कहा, "हम मित्र राष्ट्रों के लिए अपने दशक का इतिहास और कठोर परिश्रम को नहीं खो सकते"





वहीं 2 दिसंबर को एक साक्षात्कार के दौरान पानीपत के निर्देशक आशुतोष गोवारीकर का कहना है कि "वह अफगानों की भावनाओं का सम्मान करते हैं. लेकिन अब्दाली ने हमारे देश पर आक्रमण भी किया है."





फिल्म 'पानीपत' में मुख्य भूमिका में संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन हैं. अर्जुन कपूर ने फिल्म में मराठा सेना के कमांडर सदाशिव राव भाऊ की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में संजय दत्त 'अहमदशाह अब्दाली' की भूमिका में देखे जा सकते हैं. फिल्म में कृति सेनन ने 'पार्वती बाई' का किरदार निभाया है.


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड