नई दिल्ली: 'पद्मावत' फिल्म का विरोध कर रहे उपद्रवियों के एक समूह ने बुधवार को जम्मू के एक सिनेमा थियेटर में तोड़-फोड़ की और यहां तक कि उसे जलाने की भी कोशिश की. पुलिस ने यह जानकारी दी. संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म का प्रदर्शन गुरुवार को केनाल रोड स्थित थियेटर में होने वाला है.
प्रदर्शनकारियों ने वहां फर्नीचर व अन्य सामग्रियों को तोड़ दिया और आग लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते प्रत्यक्षदर्शियों और थियेटर कर्मचारियों ने इसे बुझा दिया. पुलिस ने बाद में इन प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया. इस फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में इसकी रिलीज पर रोक लगाने के लिए राजपूत करणी सेना लगातार विरोध कर रहा है.
गौरतलब है कि करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह काल्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया है कि वो इस फिल्म को देशभर में रिलीज नहीं होने देंगे.
करणी सेना का ऐलान- भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज नहीं होने देंगे
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दे दी है और राज्य सरकारों से कानून व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है. इसके बावजूद देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. करणी सेना का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश सरकारें मानेंगी उनका संगठन नहीं. देश भर में करणी सेना विरोध के नाम पर खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है और सिनेमाघर के मालिकों को धमकियां दे रही है. इस मामले में गुजरात और मुंबई में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
मूवी रिव्यू: भव्य है 'पद्मावत', ना कोई ड्रीम सीक्वेंस है ना ही कोई विवादित सीन
बता दें कि ये फिल्म पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी लेकिन देश भर के कई राज्यों में फिल्म का जबरदस्त विरोध किया गया. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया था और बाद में एलान किया था कि ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज की जाएगी. फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर हैं.