उन्होंने कहा, "मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं इनके साथ पिछले 44 सालों से काम कर रहा हूं. हमारी पहली फिल्म 'कभी कभी' 1976 में और आखिरी फिल्म अजूबा (1991) आई थी, जिसमें हमने साथ साथ काम किया था." हमने एक साथ 'नसीब', 'कभी कभी', 'अमर अकबर एंथनी' और 'कुली' जैसी फिल्में दी हैं. अमिताभ ने जिमित त्रिदेवी समेत '102 नॉट आउट' के अपने सभी सह कलाकारों की तारीफ की है.
कठुआ गैंगरेप पर दी प्रतिक्रिया
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और बाद में हत्या के बारे में सोचने को भी भयावह बताया. बच्चियों के अधिकार के मुखर प्रवक्ता अमिताभ यहां गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' के गाने को लॉन्च करने के लिए मौजूद थे. यहां उनसे घटना पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था.
उन्होंने कहा, "इस विषय पर चर्चा करने पर मुझे घिन आ रही है. इस विषय को मत उछालो. इसके बारे में सोचना भी भयावह है." बॉलीवुड हस्तियों ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे दुष्कर्म और अपराध के मामलों पर चिंता को लेकर अपनी आवाज उठाई है. गाने के लॉन्च के अवसर पर बिग बी सह कलाकार ऋषि कपूर, जिमित त्रिदेवी के साथ मौजूद थे. फिल्म चार मई को रिलीज होगी.