Watch: गले लगाते हुए वरुण शर्मा को गलती से किस कर बैठे पुलकित सम्राट, यूजर्स बोले- 'इनका कुछ चल रहा है'
Varun -Pulkit: 'फुकरे' जोड़ी पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में पुलकित सम्राट वरुण शर्मा को गलती से लिप किस करते नजर आ रहे हैं.
![Watch: गले लगाते हुए वरुण शर्मा को गलती से किस कर बैठे पुलकित सम्राट, यूजर्स बोले- 'इनका कुछ चल रहा है' Pulkit Samrat Coincidently Kissed Varun Sharma On Lips Video Viral Watch: गले लगाते हुए वरुण शर्मा को गलती से किस कर बैठे पुलकित सम्राट, यूजर्स बोले- 'इनका कुछ चल रहा है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/683ffce50ddb0e1afda90a72a0bd52141681176145972209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Sharma Pulkit Samrat Viral Video: बॉलीवुड सेलेब्स की हर हरकत पर फैंस और मीडिया की पैनी नजर रहती है. कई बार ये सेलेब्स अनजाने में कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि वो सुर्खियों में छा जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में पुलकित वरुण शर्मा के साथ कुछ ऐसा कर गए कि लोगों की हंसी नहीं बंद हो रही है. यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि इन दोनों के बीच दोस्ताना चल रहा है क्या?
पुलकित ने गलती से वरुण को किया लिप किस
दरअसल बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किए गए थे. इस दौरान वरुण और पुलकित ने ब्लैक एंड ब्लू डेनिम में ट्वीनिंग की थी. इतना ही नहीं मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर एक दूसरे को दोनों ने गले भी लगाया. वहीं पुलकित इस दौरान वरुण को गलती से गाल पर किस करने की बजाय लिप किस कर बैठे. हालांकि जल्द अपनी गलती सुधारते हुए पुलकित ने वरुण को गाल पर भी किस किया. लेकिन तब तक पुलकित और वरुण का उप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स मजे लेते हुए जमकर कमेंट भी कर रहे हैं
View this post on Instagram
पुलकित और वरुण की वीडियो पर यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
बता दें कि सोशल मीडिया पर वरुण और पुलिकत के वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा,” ये क्या हो रहा है भाई.” वहीं एक अन्य ने लिखा,” हम पुलकित को दोस्ताना 2 में देखना चाहते हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा,” इनका भी कुछ चल रहा है.”
‘फुकरे 3’ में नजर आएंगे वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट
बता दें कि वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट ‘फुकरे’ पार्ट 1 और 2 में नजर आ चुके हैं. अब ये जोड़ी फ्रेंचाइजी की अगली इंस्टॉलमेंट ‘फुकरे 3’ में भी नजर आएगी. ‘फुकरे 3’ की रिलीज डेट 7 सितंबर 2023 है.
ये भी पढ़ें:-Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ट्रेलर लॉन्च में Salman Khan ने दी Shehnaaz Gill को सलाह, बोले - ‘अब मूव ऑन करो’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)