Pulkit-Kirti Wedding: पुलकित-कृति की शादी की पहली तस्वीरें आई सामने, पिंक लहंगे में दुल्हन लगीं खूबसूरत तो खास शेरवानी में जंचे दूल्हे राजा
Pulkit-Kirti Wedding: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बीते दिन सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वहीं कपल ने आज अपनी वेडिंग की तस्वीरें भी फैंस के लिए शेयर कर दी हैं.
![Pulkit-Kirti Wedding: पुलकित-कृति की शादी की पहली तस्वीरें आई सामने, पिंक लहंगे में दुल्हन लगीं खूबसूरत तो खास शेरवानी में जंचे दूल्हे राजा Pulkit Samrat Kirti Kharbanda Wedding Fist Pics out Couple share see here Pulkit-Kirti Wedding: पुलकित-कृति की शादी की पहली तस्वीरें आई सामने, पिंक लहंगे में दुल्हन लगीं खूबसूरत तो खास शेरवानी में जंचे दूल्हे राजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/1130557910acf3e0ee3534b94a942fe01710577318208209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pulkit-Kirti Wedding: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस कपल ने दिल्ली से सटे हरियाणा के मानेसर में आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए. वहीं फैंस कपल की शादी की तस्वीरों को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली न्यूली वेड कपल ने अपने इंस्टा पर अपने ड्रीमी वेडिंग की पहली तस्वीरें शेयर कर दी हैं.
पुलकित-कृति ने शेयर की शादी की पहली तस्वीरें
दूल्हे मिया पुलकित और दुल्हन कृति अपनी ग्रैंड शादी में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. तस्वीरों में कपल को अपने बिग डे को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि कृति ने अपनी शादी में पिंक कलर का लहंगा पहना था और वे बेहद प्यारी लग रही थीं. वहीं दूल्हे राजा पुलकित भी ऑफ व्हाइट शेरवानी में खूब जंच रहे थे. एक्टर की शेरवानी बेहद खास थी. दरअसल पुलकित की शेरवानी पर कईं मंत्र लिखे हुए थे.
View this post on Instagram
एक कविता के जरिए पुलकित-कृति ने शेयर की तस्वीरें
वहीं अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए न्यूली वेड कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी कविता शेयर की है. कपल ने लिखा है, "गहरे नीले आकाश से,सुबह की ओस को, लो और हाई के माध्यम से,यह केवल आप पर है, शुरू से अंत तक, हर अब और हर तब में,जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, यह तुम्हें ही होना है. निरंतर,लगातार,लगातार,आप!"
काफी टाइम से रिलेशनशिप में थे कृति-पुलकित
बता दें कि पुलकित और कृति काफी टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की पहली मुलाकात साल 2019 में अनीज बाज्मी की डायरेक्शन फिल्म पागलपंती से हुई थी. इसी दौरान दोनों एक दूसरे को दिल बैठे थे. इसके बाद साल दर साल इनका प्यार परवान चढ़ता चला गया और फाइनली उन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है. बता दें कि पुलकित सम्राट की ये दूसरी शादी है. इससे पहले पुलकित ने सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से की थी लेकिन इनका रिश्ता शादी के 11 महीने में ही टूट गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)