पुलवामा हमले से गुस्से में हैं परेश रावल, कहा- न्यूज़ चैनल शो में किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाएं
4 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में हमला कर दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और 5 घायल हैं.
मुंबई: पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर अनुभवी अभिनेता परेश रावल ने रविवार को भारतीय समाचार चैनलों से अपील की है कि वे अपने शो में किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाएं और न ही उनसे बातचीत करें. उन्होंने कहा, "हमारे राष्ट्रीय समाचार चैनलों से विनम्र अपील है कि कृपया किसी भी पाकिस्तानी या आतंकवादियों से हमदर्दी रखने वाले किसी भारतीय को हमारी प्रिय मातृभूमि के खिलाफ जहर उगलने के लिए आमंत्रित न करें."
पुलवामा जिले में गुरुवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए एक आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और 5 घायल हैं. हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के अभिनेता ने उन पाकिस्तानी लोगों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा, जो भारत में 'जहर' फैला रहे हैं. परेश रावल ने कहा, "उन पागल कुत्तों को हमारे घरों में अनुमति नहीं है. उन्हें अपनी मौत मरने दें."
An Humble appeal to our national news channels. Plz don’t invite any Pakistani or Indian terrorist sympathisers to spew venom against our dear motherland . Those rabid dogs are not allowed in our homes . Let those maggots die in their own filth .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 17, 2019
आपको बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद से देश में काफी गुस्से का माहौल है. 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में हमला कर दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और 5 घायल हैं. जिसके बाद से लोगों में गुस्सा है और देशभर में पाकिस्तान के विरोध में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. सरकार ने बदले के लिए सेना को खुली छूट दी है. साथ ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा छीन लिया था.