Pulwama Attack में शहीद हुए जवानों के लिए रणवीर सिंह ने अवॉर्ड इवेंट में किया दो मिनट का मौन, ये रहा VIDEO
Pulwama Terror Attack: दुबई अवॉर्ड रिसीव करने के लिए पहुंचे रणवीर सिंह ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.
Pulwama Terror Attack: जम्मू कश्मीर में हुए घातक आतंकी हमले से पूरे देश में मातम पसरा हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपनी नाराजी जाहिर की है. इसके बाद अब सुपरस्टार रणवीर सिंह ने एक अवॉर्ड समारोह के दौरान शहीदों के लिए एक मिनट का मौन रखा. हर कोई जवानों की शहादत पर अपनी तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में दुबई अवॉर्ड रिसीव करने के लिए पहुंचे रणवीर सिंह ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.
समारोह में अपने स्पीच के दौरान रणवीर सिंह ने देश के शहीदों को याद किया और मौन रखने अपील की. रणवीर ने कहा मेरी सोच और प्रार्थना देश के शहीदों के साथ है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गंवाई है. देश के जवान ही असली हीरो हैं. मैं यहां पर उपस्थित सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि सभी एक साथ आइए और देश के शहीदों के लिए एक मिनट का मौन रखिए.
Bollywood actor @RanveerOfficial urges audience to observe a one minute silence for the martyred Indian soldiers in Kashmir. pic.twitter.com/uKwq6qOpwH
— Manjusha (@ManjushaRK) February 16, 2019
पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों का एक काफिला जा रहा था. इस दौरान विस्फोटक से लदी गाड़ी जवानों के वाहन से टकराई और तेज धमाका हुआ. हमले में 40 जवान शहीद हो गए और कई घायल भी हुए.
सेना पर हुए इस बड़े हमले के बाद आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी तक हर कोई सरकार से आतंकवाद को माफ ना और बदला लेने की अपील कर रहा है.