Pulwama Terror Attack: जम्मू कश्मीर में हुए घातक आतंकी हमले से पूरे देश में मातम पसरा हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपनी नाराजी जाहिर की है. इसके बाद अब सुपरस्टार रणवीर सिंह ने एक अवॉर्ड समारोह के दौरान शहीदों के लिए एक मिनट का मौन रखा. हर कोई जवानों की शहादत पर अपनी तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में दुबई अवॉर्ड रिसीव करने के लिए पहुंचे रणवीर सिंह ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.


समारोह में अपने स्पीच के दौरान रणवीर सिंह ने देश के शहीदों को याद किया और मौन रखने अपील की. रणवीर ने कहा मेरी सोच और प्रार्थना देश के शहीदों के साथ है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गंवाई है. देश के जवान ही असली हीरो हैं. मैं यहां पर उपस्थित सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि सभी एक साथ आइए और देश के शहीदों के लिए एक मिनट का मौन रखिए.





पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों का एक काफिला जा रहा था. इस दौरान विस्फोटक से लदी गाड़ी जवानों के वाहन से टकराई और तेज धमाका हुआ. हमले में 40 जवान शहीद हो गए और कई घायल भी हुए.


सेना पर हुए इस बड़े हमले के बाद आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी तक हर कोई सरकार से आतंकवाद को माफ ना और बदला लेने की अपील कर रहा है.