मुंबई: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बाद से देश में पाकिस्तान के खिलाफ रोष देखा जा रहा है. 14 फरवरी को जवानों की टुकड़ी पर हुए हमले में 40 जवानों को जान गवानी पड़ी थी और कई घायल हो गए थे. इस हमले के बाद टेलिविज़न और फिल्म इंडस्ट्री में भी ये मांग उठी कि वहां पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया जाए. लिहाजा बीते रोज़ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने एलान कर दिया कि जो कोई भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करेगा उसपर FWICE प्रतिबंध लगा देगा.


बैन के इस फैसले के बाद अब खबर आई है कि सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘नोटबुक’ से आतिफ असलम के गाने को हटा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने ‘सलमान खान फिल्म्स’ से कहा है कि वो आतिफ के गाने को फिल्म से हटाएं. खबर ये भी है कि गाने कि री-रिकॉर्डिंग एक या दो दिनों में कर ली जाएगी. बता दें कि 'नोटबुक' का निर्देशन नितिन कक्कर कर रहे हैं. फिल्म से ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं.


आपको बता दें कि पुलवामा हमले के विरोध में ऑल इंडिया सिने वरकर्स असोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर पूरी तरह से बैन लगाने का एलान किया है. FWICE के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने कहा, "एफडब्ल्यूआईसीई पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने की जिद करने वाले फिल्म निर्माताओं पर प्रतिबंध लगाएगा. हम इसकी आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं. सीमापार से हमारे देश पर बार-बार हमले होने के बावजूद पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने की जिद करने वाली संगीत कंपनियों को शर्म आनी चाहिए. चूंकि उन्हें कोई शर्म नहीं है तो हमें उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर करना होगा."


बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था. हमले के बाद से देश गुस्से में है और जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शहीद के परिवारवालों सहित पूरा देश इस हमले का बदला मांग रहा है.


ये भी पढ़ें: 


कपिल मिश्रा ने कहा- वो कोख उजाड़ दो जो किसी आतंकी को जन्म दे सके, स्वरा भास्कर बोलीं- अपने गटर रूपी मुंह को बंद रखो 


शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आए दिग्गज सितारे, जानें किसने कितना डोनेट किया 


पुलवामा अटैक: अजय देवगन का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे अपनी फिल्म 'टोटल धमाल' 


'टोटल धमाल' की टीम का बड़ा ऐलान, शहीदों के परिवार को 50 लाख रुपये देगी पूरी टीम