पुलवामा हमला: जावेद अख्तर की इमरान खान को खरी-खरी, कहा- आपने नॉ बॉल फेंकी है
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पुलवामा आतंकी हमले में अपने देश की भागीदारी से इनकार किया और इसके लिए भारत से सबूत मांगे हैं. भारत ने इमरान खान के प्रेस कॉन्फ्रेंस की कड़ी निंदा की है.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में लगभग 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना को अब तक का सबसे भीषण हमला माना जा रहा है. बी-टाउन सेलेब्स इस घटना से दुखी हैं और पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के लिए अपनी हार्दिक संवेदनाएं सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं. हाल ही में, जावेद अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल से आखिरकार इस आतंकी हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी.
Imran has thrown a no ball .Every time they ask what makes you think its our doing . After the mumbai terrorist attack a pak TV anchor asked me why you are so sure it is Pakistan it can be any country I said fine I will give you 3 you choose one .Brazil , Sweden and Pakistan .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 19, 2019
भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की जिम्मेदारी नहीं लेने के लिए उन्होंने पाकिस्तान की निंदा की है. उन्होंने लिखा, "इमरान ने एक नो बॉल फेंकी है. हर बार जब वे पूछते हैं कि आपको कैसे लगता है कि यह हमारा काम है. मुंबई आतंकवादी हमले के बाद एक पाक टीवी एंकर ने मुझसे पूछा कि आप इतने पक्के क्यों हैं कि यह पाकिस्तान का काम है, यह किसी भी देश का हो सकता है. मैंने कहा ठीक है मैं आपको 3 देशों के नाम - ब्राजील, स्वीडन और पाकिस्तान देता हूं इसमें से आप एक को चुन लें.''
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पुलवामा आतंकी हमले में अपने देश की भागीदारी से इनकार किया और इसके लिए भारत से सबूत मांगे हैं. भारत ने इमरान खान के प्रेस कॉन्फ्रेंस की कड़ी निंदा की है.
Listen with an open heart and mind devoid of ego, bias or hatred. If can’t, listen again after a few days in a moment of peace.#love #peace # #humanity #togetherness above all. PM Imran Khan Address To The Nation | Pulwama Attack | 19 Feb 2019 - YouTube https://t.co/wSXu5mNeeM
— Ali Zafar (@AliZafarsays) February 19, 2019
कई भारतीय फिल्मों में काम कर चुके अली ज़फर ने इमरान खान की स्पीच के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “बिना किसी पक्षपात, नफरत और अहंकार के खुले दिल और दिमाग से सुनें. अगर नहीं सुन सकते, तो कुछ दिनों के बाद शांति के लम्हों में सुन लीजिएगा. प्यार, शांति, मानवता और एकजुटता सबसे ऊपर. पीएम इमरान ने देश को संबोधित किया है.”
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और पांच घायल हुए थे. इस हमले के बाद से भारत में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है. बॉलीवुड की कई संस्थाओं ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है.