पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी छात्रों के समर्थन में उतरीं सोनी राजदान, कही बड़ी बात
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिग्गज अभिनेत्री और आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने ट्वीट कर कश्मीर के छात्रों का समर्थन किया है.
मुंबई: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिग्गज अभिनेत्री और आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने ट्वीट कर कश्मीर के उन छात्रों का समर्थन किया है, जो 14 फरवरी के पुलवामा हमले के बाद देशभर में दुर्व्यवहार, धमकी और हिंसा के शिकार हुए हैं. उस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
आपको बता दें कि सोनी राजदान एक कश्मीरी पंडित हैं. उन्होंने शुक्रवार रात ट्वीट किया, "मैं उन सभी कश्मीरी छात्रों और उन लोगों से कहना चाहती हूं, जो हिंसा से पीड़ित हैं.. यह वो नहीं हैं. ये आतंकवादी नहीं हैं."
Video: शादी के बाद दीपिका पादुकोण ने खोले रणवीर सिंह के बाथरुम से लेकर बेडरूम तक सभी सीक्रेट्स
I just want to say to all those Kashmiri students and those who have suffered because of mobs ... it’s not you. It’s them. They’re the ones who are the terrorists not you. And everyone understands this except for those pathetic apologies for human beings..those paid to do this. https://t.co/AYNDOfumcn
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) February 22, 2019
अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी ने इससे पहले ट्वीट में कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित रखने का आग्रह किया था.
सोनी राजदान ने कहा, "मेरा प्यारा भारत है.. हम आहत हैं, स्तब्ध हैं और हम शोक मना रहे हैं. गरिमा के साथ उन लोगों से नफरत न करें, जो हिंसा के अपराधी नहीं हैं. कृप्या उन्हें वो बनने से बचाएं, जिनसे हम नफरत करते हैं. कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित रखें."
अर्जुन कपूर की हॉट तस्वीर पर आया मलाइका अरोड़ा का दिल, कमेंट में लिख दी ऐसी बात
इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें:
Video: बेटे तैमूर को लेकर पहली बार इतनी इमोशनल हो गईं करीना कपूर, बोलीं- वो मेरी जिंदगी है
बेटी सारा से बेहद इंप्रेस हैं सैफ अली खान, अमृता की परवरिश को लेकर पहली बार कही ये बात
कैंसर के बाद वापसी पर बोलीं मनीषा कोइराला- करियर और जिंदगी दोनों की कई पारी शुरू
कुमार सानू की बेटी ने प्यार में हार चुके आशिकों के लिए रिलीज किया अपना लेटेस्ट सॉन्ग