Pulwama Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना पर हुए आतंकी हमले की पूरा देश निंदा कर रहा है. हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं. इस हमले के बाद जहां शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने अपना पाकिस्तान दौरा रद् कर दिया है वहीं सिंगर सोनू निगम ने भी अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए कुछ खास लोगों पर निशाना साधा है. सोनू निगम ने अपने इस वीडियो को कैप्शन दिया है, "Being Secular".


1 मिनट 31 सेकंड के वीडियो में सोनू निगम इस हमले को लेकर अलग ही तरह से अपना गुस्सा व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं. सोनू निगम ने अपना ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनू निगम कह रहे हैं, "सुना है कि आप लोग काफी बवाल मचा रहे हैं क्योंकि सीआरपीएफ के कुछ जवान, कुछ 44 लोग या 440 लोग मारे गए. सीरआरपीएफ के जवानों की शहादत पर आप क्यों अफसोस मना रहे हैं. सोनू कहते हैं- आप तो भारत तेरे टुकड़े होंगे... जैसी सोच रखने वाले सेक्युलर लोग हैं. इसमें दुख मनाने वाली क्या बात हैं."


पुलवामा हमले पर सिद्धधू के बयान से भड़के लोग, हो रही है कड़ी आलोचना



सोनू ने निशाना साधते हुए कहा, "इन बातों पर दुख मनाना बीजेपी, आरएसएस और हिंदुत्ववादी संस्थाओं पर छोड़ दीजिए. आप वो कीजिए जो सेक्युलर लोग करते हैं." सोनू निगम ने कहा, "भारत तेरे टुकड़े होंगे.. अफजल हम शर्मिंदा हैं... बोलिए." सोनू निगम का गुस्सा यहीं नहीं थमा उन्होंने आगे कहा, "हम वंदे मातरम भी कहना गलत है. नमस्ते भी नहीं बोलना लाल सलाम बोलिए."


Pulwama Attack: आतंकी हमले पर फूटा कंगना का गुस्सा, कहा- पाकिस्तान को बैन नहीं बर्बाद कर दो


सोनू निगम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो से पहले सोनू निगम ने एक लंबा फेसबुक पोस्ट करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को लिए शांति की दुआ भी की.


Pulwama Attack पर एकजुट दिखा बॉलीवुड, अमिताभ लेकर शाहरुख ने की निंदा



सोनू निगम ने लिखा, "पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानो के परिवारों के लिए शांति के दुआ करता हूं. ये आगे आने वाले समय के लिए विरोधी संकेतों की चेतावनी दे रहे हैं.. यह बेहद मुश्किल है कि कुछ लोग आज अपने घरों और पूजा स्थलों में नरसंहार मना रहे होंगे. अजीब दुनिया में हम रहते हैं. अब हमसे बदला लिया जाएगा.. वो मर जाएंगे और यही चलता है. हम एक पागल दुनिया में रहते हैं. केवल इसलिए कि तर्कसंगत लोग शांत हैं और कट्टरपंथियों ने समाज पर कब्जा कर लिया है. शांति. भगवान सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को आशीर्वाद दें."


Pulwama Attack के विरोध में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने बुलाया बंद, 17 फरवरी को मानाएंगे काला दिवस


आपको बता दें कि सोनू इससे पहले तब विवादों में आये थे जब उन्होंने मस्जिद में लाउडस्पीकर पर तेज़ आवाज़ में अज़ान का विरोध किया था. इस पर जब उनके सिर मुंडाने की बात कही गई तो सोनू ने मीडिया के सामने आ कर अपना सिर मुंडवा लिया.