(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
41 साल पहले एक हादसे ने तबाह कर दिया था इस लंबे-चौड़े एक्टर का करियर, 7-8 फिल्मों से धोना पड़ गया था हाथ
Puneet Issar Lost 7 to 8 Films After Cooli Accident: फिल्म सेट पर एक घटना ने पुनीत इस्सर की जिंदगी को बदलकर रख दिया था. उनके हाथ से एक-दो नहीं बल्कि 7 से 8 फिल्में निकल गई थीं.
Puneet Issar Lost 7 to 8 Films After Coolie Accident: फिल्मों के सेट पर किसी ना किसी तरह के हादसे की खबरें सामने आती रहती हैं. शूटिंग के दौरान अक्सर एक्टर्स घायल हो जाते हैं. वैसे ये कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन आज से 41 साल पहले 'कुली' (Coolie) फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसी घटना हुई थी, जिसकी आज भी चर्चा होती है. इस मूवी में लंबे-चौड़े एक्टर पुनीत इस्सर (Puneet Issar) विलेन थे और उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया था. आइये आपको पूरा मामला बताते हैं.
'कुली' के शूट के दौरान घायल हुए थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कुली' का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था. डायरेक्टर 26 जुलाई 1983 को फिल्म के एक्शन सीक्वेंस बेंगलुरु में शूट कर रहे थे. सीन में पुनीत इस्सर को अमिताभ बच्चन पर अटैक करना होता है. उन्हें पंच मारना होता है, लेकिन दुर्भाग्यवश टाइमिंग मैच नहीं हो पाई. इससे अमिताभ बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका लंबा इलाज चला. हालांकि, अमिताभ बच्चन ठीक हो गए और हॉस्टिपल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने 'कुली' की शूटिंग कंप्लीट की, लेकिन इस घटना का सबसे ज्यादा असर पुनीत इस्सर के करियर पर पड़ा.
View this post on Instagram
घटना के बाद अमिताभ बच्चन ने यूं संभाली थी स्थिति
कुछ साल पहले न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ इंटरव्यू के दौरान पुनीत इस्सर ने बताया कि लोग 'कुली' के सेट पर हुई घटना का जिम्मेदार उन्हें समझने लगे थे. उन्होंने बताया, 'मैं अमिताभ बच्चन को चोटिल करने के लिए खुद को दोषी मान रहा था. घटना के बाद मैं बच्चन साहब से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचा. तब उन्होंने मुझसे कहा कि इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है. ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है.' यहां तक कि अमिताभ बच्चन, पुनीत इस्सर के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें बाहर तक छोड़ने के लिए आए ताकि मीडिया और लोगों को लगे कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है.
पुनीत इस्सर के हाथ से निकल गई थीं 7 से 8 फिल्में
बातचीत के दौरान पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने ये भी खुलासा किया था कि 'कुली' वाली घटना के बाद उन्हें 7-8 फिल्मों से हाथ धोना पड़ गया था. उन्हें 6 सालों तक फिल्मों में काम नहीं मिला था. वह काफी परेशान चल रहे थे. फिर उनके हाथ 'महाभारत' (Mahabharat) शो लग गया, जिसने उनकी किस्मत चमका दी. पुनीत इस्सर को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बीआर चोपड़ा के शो महाभारत (1988) से ही मिली थी. इसमें उन्होंने दुर्योधन का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
यह भी पढ़ें- 26 साल का करियर...7 डिजास्टर और 11 फ्लॉप फिल्में, अमीरी में बड़े स्टार्स को टक्कर देती है ये हसीना