एक्सप्लोरर
Advertisement
सोशल मीडिया के जरिए सूरज पंचोली और दिशा सालियान के बारे में फैलाई थी अफवाहें, अब नहीं है कोई सबूत!
फिल्म व टीवी अभिनेता पुनीत वशिष्ठ के पास अपने ही लगाये इल्जामों का कोई सबूत नहीं है और अब इस बात को खुद पुनीत ने एबीपी न्यूज़ के कैमरा पर कुबूला है.
मुम्बई : फिल्म और टीवी अभिनेता पुनीत वशिष्ठ ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 16 दिन बाद यानि 30 जून को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सुशांत सिंह राजपूत की मौत को साजिश का रंग दिया था और सुशांत की मौत को खुदकुशी नहीं, बल्कि एक हत्या ठहराया था. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और तमाम लोगों के नाम लेकर सुशांत की हत्या किए जाने की बात कही गयी थी.
लेकिन आप सभी को ये जानकर ताज्जुब होगा कि इतना संवेदनशील पोस्ट डालने वाले फिल्म व टीवी अभिनेता पुनीत वशिष्ठ के पास अपने ही लगाये इल्जामों का कोई सबूत नहीं है और अब इस बात को खुद पुनीत ने एबीपी न्यूज़ के कैमरा पर कुबूला है. उल्लेखनीय है कि इसी पोस्ट के जरिए सुशांत जी मौत के एक दिन पहले दिशा के घर पार्टी होने और इसमें आदित्य ठाकरे के शामिल होने की इल्जाम को हवा मिली थी.
पुनीत ने कहा कि पहले उन्होंने इस पोस्ट को बिना डिस्क्लेमर यानि फॉरवर्ड लिखकर डाला था. लेकिन उसी दिन उन्होंने 'फॉरवर्ड' लिखकर उसी पोस्ट को फिर से साझा किया था क्योंकि लोग उन्हें ही इस पोस्ट का स्त्रोत मानने लगे थे.
इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सूरज पंचोली और दिशा सालियान के बीच अफेयर, मरने से पहले दिशा के प्रेग्नेंट होने व सूरज के उस बच्चे के पिता होने और इसी बात को लेकर सुशांत व सूरज का झगड़ा होने और सुशांत की हत्या कराने में रिया चक्रवर्ती, संदीप सिंह, महेश भट्ट, सलामन खान, कुछ राजनीतिक पार्टियों व अंडरवर्ल्ड तक के शामिल होने का सनसनीखेज इल्जाम लगाया था.
मगर जब एबीपी न्यूज़ ने पुनीत वशिष्ठ से कैमरे पर बात की तो उन्होंने कहा, "यह पोस्ट मैंने खुद नहीं लिखी थी, बल्कि एक फॉरवर्ड की हुई पोस्ट थी, जिसे मैंने साझा किया था. एबीपी न्यूज़ ने जब पुनीत से पूछा कि सनीसनीखेज इल्जामों वाले इस पोस्ट का मूल स्त्रोत क्या है, तो उन्होंने कहा, "मुझे इस पोस्ट के सोर्स के बारे में जानकारी नहीं है और न ही इन तमाम इल्जामों को लेकर मेरे पास कोई सबूत है."
ऐसे में पुनीत ने यह पोस्ट क्यों शेयर की? इस सवाल पर पुनीत ने बार-बार एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर कहा, "ये मेरी गलती हो सकती है." लेकिन गलती की बात कुबूल करने के बावजूद पुनीत इस बात की ओर बार बार इशारा करते रहे कि उन्होंने 30 जून को फेसबुक पोस्ट के जरिए जो कुछ साझा किया था, वो सब सच है. इस पूरी बातचीत में उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सुशांत की मौत खुदकुशी नहीं, बल्कि हत्या है और इसकी जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए.
हाल ही में सूरज पंचोली और दिशा सालियान की मां दोनों ने अलग अलग इंटरव्यू के जरिए कहा था कि पुनीत वशिष्ठ की वजह से ही सूरज पंचोली और दिशा सालियान का नाम जोड़ा जा रहा है और दोनों में गहरे संबंधे होने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. इसपर पुनीत ने कहा, "दिशा की मां को यह तक नहीं पता है कि दिशा एक्टर सुशांत की मैनेजर थीं और रही बात सूरज की तो मैं सूरज को कहूंगा कि वो आकर मुझसे मेरे घर पर मिले. मैं किसी से डरता नहीं हूं."
'बिग बॉस 9' के कंटेस्टेंट रह चुके पुनीत वशिष्ठ ने सलमान खान और शाहरुख खान पर अपना करियर बर्बाद के भी इल्जाम लगाये और कहा की नेपोटिज्म के चलते बाहरी लोगों के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव किया जाता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
चुनाव 2024
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion