Daler Mehndi Gets Bail : मानव तस्करी मामले में जेल की हवा खा रहे बॉलीवु के जानेमाने और मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को हरियाणा हाईकोर्ट ने राहत दी है. पटियाला हाईकोर्ट द्वारा सुनाई गई सज़ा पर रोक लगाते हुए पंजाब और हारियाणा हाईकोर्ट ने दलेर मेहंदी ज़मानत याचिका मंजूरा कर ली है और उन्हें ज़मानत दे दी है. 14 जुलाई को दलेर मेंहदी को पटियाला पुलिस ने अरेस्ट किया था. पिछले तीन महीने से सलाखों के पीछे कैद दलेर मेहंदी आखिरकार अब बाहर आ सकेंगे.
बता दें कि 19 साल पुराने मानव तस्करी मामले में पटियाला की ट्रायल कोर्ट ने साल 2018 में दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि उस वक्त दलेर मेहंदी को जमानत मिल गई थी. लेकिन इसके बाद दलेर मेहंदी ने पटियाला के एडिशनल सेशन जज के सामने अपील दायर कर चुनौती दी थी. चार साल अपील पर चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने 14 जुलाई 2022 को दलेर मेहंदी की अपील को खारिज कर सजा को बरकरार रखा. अपील खारिज होने के बाद दलेर मेहंदी ने हाईकोर्ट में रिवीजन पिटीशन दायर कर इसे चुनौती दी थी जिसपर आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने दलेर मेंहदी को राहत की सांस दी.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला 19 साल पुराना है जब दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर बक्शी सिंह नाम के एक शख्स ने पटियाला सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. बक्शी ने आरोप लगाया गया था कि दलेर मेहंदी और उनके भाई ने अपनी मंडली के सदस्यों के रूप में कुछ लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने के लिए मोटे पैसे लिए.
2003 में सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज पहली प्राथमिकी के अनुसार, ये आरोप लगाया गया था कि मेहंदी बंधुओं ने 1998 और 1999 में दो मंडलियां ली थीं, इस दौरान 10 लोगों को समूह के सदस्यों के रूप में अमेरिका ले जाया गया और अवैध रूप से वहीं छोड़ दिए गए थे. पहली शिकायत दर्ज करने के बाद, पुलिस को गायक के खिलाफ इसी तरह की 35 और शिकायतें मिलीं थी. 2018 में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत ने दोनों भाइयों को दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें-
Nia Sharma का खुलासा- मैं खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी, खुद को ऐसे किया ग्रूम
पिता को याद कर झलक के मंच पर भावुक हुए Paras Kalnawat, हालात देख जज की आंखों से भी बहने लगे आंसू