Bhagwant Mann On Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म लाल सिंह चड्ढा इन दिनों सिनेमाघरो में चल रही है. फिल्म को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया समाने आ रही है. हालांकि उम्मीदों के हिसाब से आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (Bhagwant mann) ने लाल सिंह चड्ढा के तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. 


लाल सिंह चड्ढा के मुरीद हुए भगवंत मान


लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग बज बना हुआ है. एक तरफ फिल्म को लेकर ट्विटर पर जमकर बायकॉट किया गया. तो दूसरी ओर कई लोग आमिर खान की इस फिल्म को सपोर्ट भी कर रहे हैं. इसके अलावा रिलीज के बाद से तमाम बॉलीवुड सेलेब्स लाल सिंह चड्ढा को लेकर तारीफ करते नजर आए हैं. इस बीच अब पंजाब सीएम भगवंत मान ने भी लाल सिंह चड्ढा की तारीफ की है.


भगवंत मान ने कहा है - ''मैंने लाल सिंह चड्ढा फिल्म देखी. ये फिल्म भाईचारे की मिसाल को कामय करती है. साथ ही ये लोगों के बीच आपस में नफरत न करने का संदेश भी देती है. आमिर खान और उनकी पूरी टीम को इस शानदार फिल्म के लिए ढे़र सारी बधाई.'' इस तरह से आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान ने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तारीफ में कसीदें पढ़े हैं. 


बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा ने किया इतना कलेक्शन


तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद आमिर खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है. आलम यह है कि लाल सिंह चड्ढा ने रिलीज के 4 दिनों में 38 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि रविवार को लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शनिवार की अपेक्षा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, जिसके तहत लाल सिंह चड्ढा ने चौथे दिन 10 करोड़ की कमाई की है. लेकिन आमिर खान (Aamir Khan) के स्टारडम के हिसाब से लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराशा जनक है.


Pippa Teaser: 1971 के युद्ध पर बनी फिल्म का दमदार टीजर रिलीज, देश के लिए जान न्यौछावर करने के लिए तैयार दिखे Ishaan Khatter


Akshay On Bollywood Boycott: बायकॉट बॉलीवुड पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'भारत की अर्थव्यवस्था का हो रहा है भारी नुकसान'