पंजाबी गानों की 'जान' जानी के घर जल्द गूंजेंगी किलकारियां, बेबी शॉवर में शामिल हुए मशहूर सिंगर बी प्राक
पंजाबी गानों की जान और शान जानी जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं. जानी की पत्नी नेहा चौहान के बेबी शॉवर में सिंगर बी प्राक भी शामिल हुए.
![पंजाबी गानों की 'जान' जानी के घर जल्द गूंजेंगी किलकारियां, बेबी शॉवर में शामिल हुए मशहूर सिंगर बी प्राक Punjabi lyricist and composer jaani soon to be father expecting first child with wife neha chauhan b praak attends baby shower पंजाबी गानों की 'जान' जानी के घर जल्द गूंजेंगी किलकारियां, बेबी शॉवर में शामिल हुए मशहूर सिंगर बी प्राक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/34c803528d8f88d9ea10c9feef4137a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाबी गानों की हिट मशीन जानी के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. सोच, किस्मत, बारिश की जाए जैसे सुपरहिट गानों के लेखक पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. जी हां... जानी के घर खुशियां आने वाली हैं, पंजाबी गानों के लेखक और कंपोजर की पत्नी नेहा चौहान प्रेग्नेंट हैं. जानी और उनकी पत्नी नेहा चौहान ने हाल ही में पहली बार माता-पिता बनने की खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए बेबी शॉवर रखा था.
जानी की पत्नी नेहा चौहान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. जानी की पत्नी नेहा तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, उन्होंने पीच कलर की मैक्सी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कैमरा के लिए पोज किया है. वहीं जानी ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया है. जानी और नेहा दोनों ही तस्वीरों में बेबी के आने खुशी में खोए नजर आ रहे हैं.
जानी के सबसे करीबी दोस्त बी प्रॉक भी उनके सेलिब्रेशन का हिस्सा बने हैं. बी प्राक अपनी फैमिली यानी पत्नी मीरा बचन और बेटे अदब बचन के साथ शामिल हुए थे. बी प्राक की वाइफ ने नेहा चौहान के बेबी शॉवर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
View this post on Instagram
बता दें जानी और नेहा करीब 10 सालों से साथ हैं लेकिन गानों के लेखर और कंपोजर को बहुत की कम बार अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देखा गया है. वहीं दूसरी तरफ जानी की पत्नी नेहा अक्सर ही फैमिली के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कुछ ही समय पहले जानी की पत्नी नेहा चौहान ने अपनी शादी की क्लिप भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
View this post on Instagram
जानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई सुपरहिट गानों पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को दिए हैं. जानी का नया गाना कुड़ियां लाहौर दियां मार्च 30, 2022 को रिलीज किया जाना है. इस गाने को हार्डी संधू और बी प्रॉक ने अपनी आवाज दी है.
निया शर्मा ने बेड पर दिखाया अपना ऐसा अंदाज, देखकर दीवाने हो गए फैंस
माधुरी दीक्षित के इस को-एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, 12 साल पहले किया था प्यार का इजहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)