पंजाबी गायक और अभिनेता एमी विर्क खेल पर आधारित फिल्म ‘83’ में नजर आएंगे और वह भारतीय गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभाएंगे. यह फिल्म कपिल देव की कप्तानी में 1983 में क्रिकेट विश्व कप फाइनल में वेस्ट इंडीज को शिकस्त देने पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में है.

कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से विर्क हिन्दी फिल्म जगत में अपना पर्दापण कर रहे हैं. विर्क ने सिंह, खान और रिलायंस इंटरटेनमेंट के आधिकारिक हैंडल को टैग करते हुये लिखा है, ‘‘सत श्री अकाल. इतना अधिक प्यार के लिए सभी को धन्यवाद... बहुत बहुत धन्यवाद.’’ संधू ने फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से जलवा बिखेरा था. उन्होंने गोर्डन ग्रीनिज को क्लीन बोल्ड किया था.



Video: जाह्नवी कपूर को देख पैपराजी ने कहा सारा, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

रणवीर सिंह निभाएंगे कपिल देव का किरदार

इस फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं.  इसे लेकर उनका कहना है कि यह फिल्म एक अविश्वसनीय उपेक्षित कहानी पर आधारित है. रणवीर ने बताया, "हमारे देश के इतिहास के खेलकूद की कहानियों में सबसे अविश्वनीय कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, जो कि 1983 का विश्व कप है. हमें इस कहानी को सेलुलाइड पर पेश करने का गौरव प्राप्त हुआ है."

कंगना रनौत ने किया खुलासा, "भीड़ में किसी ने पिंच किया और फिर..."

उन्होंने कहा कि 1983 की जीत की कहानी को देश में बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई. रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. रणवीर का कहना है कि '83' की कहानी इंसानी जीत और खुशी मनाने की कहानी है.

उन्होंने कहा, "मैं कबीर खान के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. 'बजरंगी भाईजान' मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. मैं उनके साथ जुड़कर रोमांचित हूं."  यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 10 अप्रैल 2020 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.

गली बॉय का दूसरा गाना 'मेरी गली में' रिलीज, 'रैपर' रणवीर सिंह से नजरें हटाना मुश्किल