नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा पर कनाडा के वैंकूवर में कंसर्ट खत्म होने के बाद रविवार की रात एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया. गुरु रंधावा अपना शो खत्म करने के बाद वैंकूवर के क्वीन एलिज़ाबेथ थिएटर से बाहर निकल रहे थे तभी किसी शख्स ने पीछे से उनके सिर पर हमला कर दिया.


ट्रिब्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गुरू रंधावा इस हमले में बाल बाल बच गए और अब वो खतरे से बाहर हैं. आपको बता दें कि गुरु रंधावा का 28 जुलाई को वैंकूवर के मशहूर थिएटर क्वीन एलिज़ाबेथ में एक कंसर्ट था. इस कंसर्ट में हज़ारों की तादाद में लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे थे.



सोशल मीडिया पर भी गुरु रंधावा के इस कंसर्ट के वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं. आपको बता दें कि गुरू रंधावा अपनी टीम के साथ 'सेंसशनल टूर' पर हैं. उनका ये कंसर्ट टूर 12 जुलाई को हॉस्टन से शुरू हुआ था और वैंकूवर में इस टूर का आखिरी कंसर्ट था, जहां उन पर हमला हुआ.






28 जुलाई को वैंकूवर में हुए लाइव कंसर्ट से पहले गुरु रंधावा ने 26 जुलाई को दाल्लास, 24 जुलाई को टोरंटो, 21 जुलाई को अटलांटा, 20 जुलाई को न्यू जर्सी, 19 जुलाई को शिकागो, 14 जुलाई को एडमोंटन, 13 जुलाई को सैन जोस और 12 जुलाई को हॉस्टन में अपना लाइव शो किया था.