Bigg Boss OTT: शो से बाहर हुए पंजाबी सिंगर Millind Gaba और भोजपुर एक्ट्रेस Akshara Singh
Bigg Boss OTT: कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' से एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा की छुट्टी हो गई है. रविवार को रॉनित रॉय और ऋचा चड्ढा भी अपनी अपकमिंग वेब शो के प्रमोशन के लिए आए.
![Bigg Boss OTT: शो से बाहर हुए पंजाबी सिंगर Millind Gaba और भोजपुर एक्ट्रेस Akshara Singh Punjabi singer Milind Gaba and Bhojpur actress Akshara Singh are out of Bigg Boss OTT Bigg Boss OTT: शो से बाहर हुए पंजाबी सिंगर Millind Gaba और भोजपुर एक्ट्रेस Akshara Singh](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/c219cbc9029083173aab3abc86342925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT: कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे और ज्यादा रोचक होता जा रहा है. बीते दिन ‘रविवार के वार’ एपिसोड में फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा (Milind Gaba) शो से बाहर हो गए.
'रविवार के वार' एपिसोड में शो के फैंस द्वारा घरवालों को कुछ सवाल पूछे गए. सबसे पहले फैंस ने अक्षरा से सवाल किया. दरअसल अक्षरा सिंह ने नेहा भसीन की ‘बॉडी शेमिंग’ करते हुए उनके ऊपर भद्दी टिप्पणी की थी. फैंस और करण जौहर के निशाने पर आने के बाद अक्षरा ने हाथ जोड़कर सबके सामने माफी मांगी.
रविवार को शो में रॉनित रॉय और ऋचा चड्ढा अपनी अपकमिंग वेब शो के प्रमोशन के लिए आए. इस दौरान दोनों ने घरवालों के साथ एक गेम भी खेला. इस गेम के बाद घर में जबरदस्त हंगामा हुआ. शो के होस्ट करण जौहर ने बताया कि इस हफ्ते मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर हो रहे हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Instagram पर यह पोस्ट देखें
शो में पहुंचीं रुबीना दिलाइक और निक्की तंबोली
बिग बॉस ओटीटी में बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलाइक और बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट निक्की तंबोली भी पहुंचीं. करण जौहर दोनों के साथ बात करते नजर आए. इसके बाद रूबीना दिलैक और निक्की तंबोली घर के अंदर जाते दिखीं. शो में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच शानदार कनेक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं, नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल की जोड़ी भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है.
ये भी पढ़ें :-
Zain Kapoor Birthday: बेटे जैन कपूर के बर्थडे पर मम्मी Mira Rajput ने गिफ्ट में दी JCB, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)