Sidhu Moose Wala Profile: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपने गानों में पंजाबी स्वैग और रैप का तड़का लगाने वाले सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. लेकिन सिद्धू मूसेवाला की इस तरह सरेआम हत्या से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. साथ ही मूसेवाला के चाहने वालों में शोक लहर दौड़ पड़ी है.
कहां जन्में सिद्धू मूसेवाला?
यूथ के फेवरेट सिंगर और रैपर में से एक सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने वाले सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था.
गानों में गाड़ी और बंदूक दिखाने के थे शौकिन
खबरों की मानें तो दरअसल जिस गांव से सिद्धू मूसेवाला नाता रखते थे, उसी मनासा गांव से उनकी मां सरंपच रही हैं. इतना ही नहीं अक्सर सिद्धू मूसेवाला अपने गानों में बदूंकों को हवा में लहराते हुए और बड़ी गाड़ियों को दिखाते थे. जिससे पता लगता था, कि उन्हें इन सबका असल जिंदगी में शौक था. हालांकि इन सबको लेकर कई बार सिद्धू मूसेवाला को आलोचना का सामना करना पड़ा. साथ ही हिंसा और बंदूकों के कल्चर को अपने गानों में बढ़ा चढ़ा कर दिखाने के लिए उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
एके 47 में वायरल हुई थी तस्वीर
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि एक बार देश में चल रहे कोरोना काल के दौरान फायरिंग रेंज पर सिद्धू मूसेवाला को एके-47 बंदूक के साथ फायरिंग करते हुए देखा गया था. इससे जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसके बाद मूसेवाला के खिलाफ मुकादमा भी लिखा गया था. इस पूरे प्रकरण के बाद सिद्धू मूसेवाला ने अपने अगले गाने में इन सब जिक्र करते हुए बड़ी-बड़ी बातें की. यह मामला गाने की शूटिंग को लेकर था.
कॉलेज के दिनों से शुरू किया था गाना
सिद्धू मूसेवाला ने अपने कॉलेज के दिनों से ही पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ाने शुरू कर दिए थे. इस दौरान वह कॉलेज में प्रैक्टिस किया करते थे, साथ ही अपने गानों की शूटिंग भी किया करते थे. सिद्धू मूसेवाला की गायकी और रैप करने का अंदाज फैंस को काफी रास आता था. फैंस कार ड्राइव करते वक्त और पार्टियों में उनके बजाते हैं.
इस गाने से बने सुपरस्टार
मालूम हो कि सिद्धू मूसेवाला ने एक गायक के तौर पर नहीं ब्लकि एक लिरिक्स राइटर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस मशहूर गाने का नाम लाइसेंस है, जिसे पंजाबी गायक निंजा ने अपनी आवाजा दी थी. इसके बाद बतौर गायक सिद्धू मूसेवाला पहली बार जी वेगन के जरिए सबके सामने पेश हुए थे. हालांकि सिद्धू मूसेवाला को सबसे अधिक पहचान उनके फेमस गाने सो हाई से मिली. सिद्धू के ट्रैक को वर्ल्ड वाइड काफी लोगों ने पसंद किया. इसके बाद ही सिद्धू मूसेवाला रातों-रातों एक चमकता सितारा बन गए. यही कारण है कि सिद्धू मूसेवाला के इस सो हाई सांग पर 477 मिलियन व्यूज़ यूट्यूब पर मिले हैं.
छोटे से करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि
सिद्धू मूसेवाला के गायकी के अनोखे अंदाज को देश दुनिया के तमाम लोगों ने सराहा था. जिसके तहत इनके सुपरहिट गाने एके-47 यूके एकल चार्ट में शामिल हुआ था. दूसरी ओर साल 2020 में द गार्जियन की ओर से 50 लेटेस्ट कलाकारों की सूची में सिद्धू मूसेवाला को भी शामिल किया गया था.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई की
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला ने लुधियाना के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियर की पढ़ाई की थी.
राजनीति में भी हाथ आज़माया
सिद्धू मूसेवाला ने दिसंबर 2021 में कांग्रेस का दामन थामा था. उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी, जिसकी एक तस्वीर काफी चर्चा में रही थी. हालिया पंजाब चुनाव में मूसेवाला कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे, जिसमें उनको हार का मुंह देखना पड़ा था. हैरत की बात ये है कि एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को वापस लिया था. चश्मदीदों के मुताबिक तीन अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की.
Khatron Ke Khiladi 12 से बाहर नहीं हुए Munawar Faruqui, इस कारण से करेंगे लेट एंट्री!