Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. तीन साल बाद जब ये फिल्म आई है तो इसने बवाल काट दिया है. इसे इतना पसंद किया जा रहा है कि फैंस पहले दिन ही लेट नाइट शोज देख रहे हैं. वीकडे में ही फिल्म ने इतना बवाल काट दिया है कि वीकेंड पर इसके छप्पर फाड़ कमाई करने की पूरी उम्मीद है. पुष्पा 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है और इसने शानदार कमाई करके सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राम चरण से लेकर शाहरुख खान तक हर किसी को अल्लू अर्जुन ने पीछे छोड़ दिया है.
पुष्पा 2 की बात करें तो अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म की कहानी जबरदस्त है और क्लाइमैक्स उससे भी ज्यादा शानदार है. इसी वजह से फिल्म को और पसंद किया जा रहा है.
पुष्पा 2 ने पहले दिन तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने पहले दिन 175 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये फिल्म पहले दिन 175 करोड़ की कमाई करके इंडिया की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 ने आरआरआर को भी पीछे छोड़ दिया है. आररआरआर ने इंडिया में पहले दिन 133 करोड़ का कलेक्शन किया था.
शाहरुख खान की जवान (75 करोड़), कल्कि 2898 एडी (95 करोड़), केजीएफ 2 (116 करोड़), बाहुबली 2 (121 करोड़) इन सभी फिल्मों को पुष्पा 2 ने पीछे छोड़कर एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है. ये रिकॉर्ड अभी सिर्फ इंडिया का है. फिल्म पहले दिन सभी फिल्मों का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए हैं. उनका ऐसा अंदाज फैंस को पहले कभी देखने को नहीं मिला था. अल्लू अर्जुन और रश्मिका की केमिस्ट्री ने भी लोगों को खूब इंप्रेस किया है.
ये भी पढ़ें: नितेश तिवारी की 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे रवि दुबे? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच