Pushpa 2 Box Office Collection Day 14: 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. 5 दिसंबर को पर्दे पर आई फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं. हालांकि फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन जारी है. भारत ही नहीं, दुनिया भर में अल्लू अर्जुन की फिल्म इतिहास रच रही है. अब 'पुष्पा 2: द रूल' 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने से थोड़ी ही पीछे रह गई है.

सैकनिल्क के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते भी फिल्म का कलेक्शन नहीं थमा. नौवें दिन फिल्म ने 34.6 करोड़, दसवें दिन 64.3 करोड़ और 11वें दिन 76.6 करोड़ रुपए की कमाई की. 12वें दिन 'पुष्पा 2: द रूल' 26.95 करोड़ और 13वें दिन 23.35 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही. वहीं अब 14वें दिन भी फिल्म ने करोड़ों छाप लिए हैं.

1000 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म
'पुष्पा 2: द रूल' ने 14वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20.8 करोड़ रुपए की कमाई की है. यानी भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 973.2 करोड़ रुपए हो गया है और फिल्म 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के बेहद करीब आ गई है. 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर 'पुष्पा 2: द रूल' भारत की इकलौती हजार करोड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' (1030.42 करोड़) को मात दे सकती है.

'पुष्पा 2: द रूल' ने इन फिल्मों को पछाड़ा
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है. रिलीज के 14 दिनों के अंदर फिल्म ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस लिस्ट में 'केजीएफ 2' (859.7 करोड़), 'आरआरआर' (782.2 करोड़), 'कल्कि 2898 एडी' (646.31 करोड़), 'जवान' (640.25 करोड़) और 'स्त्री 2' (597.99 करोड़) को पछाड़ दिया है.

क्रमांक फिल्म साल कलेक्शन
1. केजीएफ 2 2022 859.7
2. आरआरआर 2022 782.2
3. कल्कि 2898 एडी 2024 646.31
4. जवान 2023 640.25
5. स्त्री 2 2024 597.99
6. एनिमल 2023 553.87
7. पठान 2023 543.09
8. गदर 2 2023 525.7
9. बाहुबली 2015 421
10. 2.O 2018 407.05

इन फिल्मों को भी चटाई धूल
'पुष्पा 2: द रूल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' (553.87 करोड़), 'पठान' (543.09 करोड़), 'गदर 2' (525.7 करोड़), 'बाहुबली' (421 करोड़) और '2.O' (407.05 करोड़) को भी मात दी है.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: अकाय, लारा और वेदाविद, ये रहे इस साल पैदा हुए सेलेब्स के बच्चों के यूनिक नाम, जानें सभी का मतलब