Pushpa 2 Box Office Collection Day 15: 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं और ये हर रोज करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. हालांकि तीसरे हफ्ते में एंट्री लेते ही फिल्म की कमाई घट गई है. 'पुष्पा 2: द रूल' ने 15वें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 264.9 करोड़ रुपए का कारोबार किया. तीसरे हफ्ते में शामिल होते ही 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर स्लो हो गई और इसने महज 17.55 करोड़ रुपए ही कमाए. इससे पहले फिल्म ने किसी भी दिन इतनी कम कमाई नहीं की थी.
'वनवास' और 'मुफासा' की रिलीज पहले घटी 'पुष्पा 2' की कमाई
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि 'पुष्पा 2: द रूल' 15वें दिन 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. लेकिन फिल्म ऐसा करने से चूक गई. 15वें दिन का कलेक्शन मिलाकर अब 'पुष्पा 2: द रूल' की कुल कमाई 990.7 करोड़ रुपए हो गई है. बता दें कि 20 दिसंबर को दो फिल्में पर्दे पर आ रही हैं. नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर 'वनवास' और म्यूजिकल ड्रामा 'मुफासा: द लायन किंग' आज रिलीज होंगी. इससे पहले ही 'पुष्पा 2: द रूल' का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर कम होता दिख रहा है.
किस भाषा में किया कितना कलेक्शन?
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' पांच भाषाओं- तेलुगु, तमिल, हिंदू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है. फिल्म सबसे ज्यादा हिंदी वर्जन में कमा रही है. हिंदी भाषा में 'पुष्पा 2: द रूल' ने 621.6 करोड़, तेलुगु में 295.6 करोड़, तमिल में 52.4 करोड़, कन्नड़ में 7.13 करड़ और मलयालम में 13.97 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.