Pushpa 2 Box Office Collection Day 2 In Hindi: अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. क्या देश क्या विदेश सब जगह इस एक्शन थ्रिलर का डंका बज रहा है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महाबंपर ओपनिंग की और दूसरे दिन भी फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म हिंदी भाषा में भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन हिंदी भाषा में कितना कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है
‘पुष्पा 2’ उम्मीद से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन देश की बिगेस्ट ओपनर तो बनी ही वहीं ये ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बनी. इसने पहले दिन शाहरुख खान की जवान के पहले दिन की कमाई 65.50 करोड़ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.
दूसरे दिन भी इस फिल्म को देखने लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. नतीजतन ‘पुष्पा 2’ भर-भरकर नोट बटोर रही है. ये पैन इंडिया फिल्म हिंदी बेल्ट पर अब हावी हो चुकी है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन सभी भाषाओं में 172 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरुआत हुई थी. अकेले हिंदी में फिल्म ने पहले दिन 72 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. दूसरे दिन तो इस फिल्म ने हिंदी में तेलुगु भाषा से भी ज्यादा कलेक्शन किया है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन हिंदी में 55 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ के हिंदी बेल्ट में दो दिनों की कुल कमाई का कलेक्शन अब 127.3 करोड़ रुपये हो गया है
- वहीं ‘पुष्पा 2’ की सभी भाषाओं में दूसरे दिन का कलेक्शन 90.1 करोड़ रुपये रहा.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की सभी भाषाओं में दो दिनों की कुल कमाई 265.3 करोड़ रुपये हो गई.
‘पुष्पा 2’ ने दूसरे दिन केजीएफ 2, जवान, गदर 2 को धोया
‘पुष्पा 2’ ने दूसेर दिन भी हिंदी बेल्ट में धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने शुक्रवार को 55 करोड़ के कलेक्शन के साथ हिंदी भाषा में केजीएफ चैप्टर 2 (46.79 करोड़), जवान (46.23 करोड़), गदर 2 (43.08 करोड़), सिंघम अगेन (42.5 करोड़), बाहुबली 2 (40.5 करोड़) सहित कई फिल्मों के दूसके दिन के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई हैं.