Pushpa 2 Box Office Collection Day 20 Worldwide: तीसरे हफ्ते में भी दुनियाभर में बज रहा पुष्पा 2 का डंका, 'बाहुबली 2' और 'दंगल' का गुरूर तोड़ने के पहुंचीं इतनी करीब
Pushpa 2 Box Office Collection: ‘पुष्पा 2: द रूल’ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म अब वर्ल्डवाइड बाहुबली 2 और दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुकी है.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 20 Worldwide: निर्देशक सुकुमार की ब्लॉकबस्टर तेलुगु भाषा की फिल्म, ‘पुष्पा 2: द रूल’, पिछले महीने रिलीज होने के बाद से लगातार रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. दिलचस्प बात है कि बेबी जॉन और मुफ़ासा: द लायन किंग जैसी लेटेस्ट रिलीज फिल्मों के बावजूद ‘पुष्पा 2’ का क्रेज दर्शको के सिर से नहीं उतर रहा है और ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. इन सबके बीत ये एक्शन थ्रिलर वर्ल्डवाइड भी धमाल मचा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 20वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 20दिनों में वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2’ का दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में भी डंका बज रहा है, हालांकि अब इसकी कमाई में गिरावट भी आई है बावजूद इसके ये अच्छा-खासा कारोबार कर रही है. वर्ल्डवाइड पुष्पा 2 ने अब 1600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.इसी के साथ ये फिल्म एसएस राजामौली की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन के बाद अब तक की तीसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है.
बता दें कि बाहुबली 2 ने दुनिया भर में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं आमिर खान-स्टारर दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ऐसे में पुष्पा 2 अब तक1600 करोड से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और इसके जल्द ही बाहुबली 2 और दंगल का रिकॉर्ड तोडने की उम्मीद है. जिसके बाद ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी देश की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.
पुष्पा 2 ने घरेलू बाजार में 20वें दिन कितना किया कलेक्शन?
रिलीज़ के 20वें दिन, पुष्पा 2 ने पूरे भारत में 14.2 करोड़ रुपये कमाए. हमेशा की तरह, फिल्म का ज्यादा रेवेन्यू हिंदी भाषा वर्जन से ही आया है.पुष्पा 2 ने हिंदी वर्जन से 20वें दिन 11.5 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ ये हिंदी में 700 करोड़ रुपये के पार हो गई है. ये फिल्म जवान, पठान और स्त्री 2 को पीछे छोड़कर हिंदी की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. वहीं भारत में फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर लगभग 1100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.