Pushpa 2 Box Office Collection Day 26: बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़कर रोज नए से नया मुकाम पाने वाली अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के लिए सोमवार अच्छा नहीं रहा है. फिल्म की कमाई में कमी आई है. ये पुष्पा 2 का अबतक का सबसे खराब कलेक्शन रहा है. 


पुष्पा 2 का इतना हुआ कलेक्शन


Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 6.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये अभी फिल्म के 26वें दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं. लेकिन अगर फिल्म ने 6.65 करोड़ की कमाई की है तो फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 1163.65 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 1760 करोड़ की कमाई कर ली है.


मुफासा-बेबी जॉन को छोड़ा पीछे


सोमवार को कमाई में गिरावट देखने को बाद भी फिल्म ने वरुण धवन की बेबी जॉन और शाहरुख खान की आवाज वाली मुफासा को पीछे छोड़ दिया है. मुफासा ने सोमवार को 5.4 करोड़ का कलेक्शन किया है और बेबी जॉन ने 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया है.






बता दें कि पुष्पा 2 ने अभी तक हिंदी भाषा में 758.65 करोड़ की कमाई की है. वहीं तेलुगू में फिल्म 326.31 करोड़ का बिजनेस किया है. मालूम हो कि फिल्म ने पहले सोमवार को 64.45 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे सोमवार को कलेक्शन में कमी देखने को मिली और फिल्म ने 26.95 करोड़ कमाए. तीसरे सोमवार को फिल्म ने 13 करोड़ की कमाई की.


पुष्पा 2 की बात करें तो फिल्म को सुकुमार ने बनाया है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं. वहीं अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया है. फिल्म में फहाद फासिल अहम किरदार निभा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर संग म्यूजिक इवेंट एंजॉय करती दिखीं कृति सेनन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो