Pushpa 2 Box Office Day 27: पुष्पा 2 का राज कायम, 27वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 1200 करोड़ कमाने से बस इतना दूर
Pushpa 2 Box Office Day 27: पुष्पा 2 की कमाई रुकने के नाम नहीं ले रही है. फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है और इसी तरह फिल्म कमाई करती रही तो जल्द ही 1200 करोड़ टच कर लेगी.
Pushpa 2 Box Office Day 27: अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' से धमाका मचा दिया है. फिल्म का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. 27वें दिन भी पुष्पा 2 ने जबरदस्त कमाई की है और जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है जल्द ही फिल्म 1200 करोड़ क्रॉस कर लेगी. आइए नजर डालते हैं फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर.
27वें दिन ऐसा रहा पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे मंगलवार को 7.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के हिंदी में 6.25 करोड़, तेलुगू में 1.17 करोड़, तमिल में 0.2 करोड़, कन्नड़ में 0.02 करोड़ और मलयालम में 0.01 करोड़ का कलेक्शन की खबरें हैं.
बता दें कि ये फिल्म के 27वें दिन के कलेक्शन के ऑफशियल आंकड़े नहीं हैं. लेकिन अगर फिल्म ने टोटल 7.65 करोड़ का कलेक्शन किया है तो फिल्म का अब तक का कलेक्शन 1171.45 करोड़ हो गया है और इसी रफ्तार से अगर फिल्म आगे भी कमाई करती रही तो जल्द ही 1200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म ने 26वें दिन 6.8 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं 25वें दिन (रविवार) को तो फिल्म का कलेक्शन कमाल था. फिल्म ने 15.65 करोड़ कमाए थे. फिल्म पर दूसरी रिलीज का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है. पुष्पा 2 का राज पहले दिन से कायम है और कोई ये फिल्म उससे ये छीन नहीं पाई है.
फिल्म में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज के रोल से फैंस का दिल जीत लिया है. फिल्म में दिखाया गया कि पुष्पा राज अपनी पत्नी की एक इच्छा पूरी करने के लिए पूरी सत्ता बदल देता है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशन्स देखने को मिलेंगे. फिल्म में रश्मिका मंदाना पुष्पा राज की पत्नी श्रीवल्ली के किरदार में हैं. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.