Pushpa 2 Box Office Collection Day 31: 'पुष्पा 2' ने पांचवें शनिवार की दमदार कमाई, फिर भी 1200 करोड़ कमाने से चूकी
Pushpa 2 Box Office Collection Day 31: 'पुष्पा 2: द रूल' की शानदार कमाई देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 31वें दिन भारत में 1200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 31: 'पुष्पा 2: द रूल' को रिलीज हुए एक महीना हो गया है और इसके बावजूद फिल्म का दबदबा सिनेमाघरों में अब भी कायम है. अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी हर रोज 3 से 6 करोड़ कमा रही है. मेकर्स की निगाहें अब 1200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने की तरफ है. हालांकि पांचवें शनिवार शानदार कलेक्शन के बावजूद फिल्म ये आंकड़ा पार करने में नाकाम रही है.
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते फिल्म ने 264.8 करोड़, तीसरे हफ्ते 129.5 करोड़ और चौथे हफ्ते 69.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया. पांचवें हफ्ते के पहले दिन (30वें दिन) फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपए बटोरे. वहीं अब 31वें दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और इसने 5.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
View this post on Instagram
1200 करोड़ कमाने से चूकी अल्लू अर्जुन की फिल्म
'पुष्पा 2: द रूल' की शानदार कमाई देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 31वें दिन के कलेक्शन के साथ भारत में 1200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया और 31वें दिन की कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 1199 करोड़ रुपए रहा. यानी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म महज 1 करोड़ के चलते 1200 करोड़ क्लब का हिस्सा नहीं बन पाई.
दुनिया भर में बज रहा 'पुष्पा 2: द रूल' का डंका
बता दें कि सुकुमार के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी छाई हुई है. कई फिल्मों की रिलीज के बाद भी फिल्म ने दुनिया भर में 1800 का आंकड़ा पार कर लिया है और 'बाहुबली 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को मात दे दी है. अब फिल्म आमिर खान की 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है.