Pushpa 2 Bo Collection Day 33: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. फिल्म लगातार कमाई कर रही है और नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. हालांकि, अब 33 वें दिन फिल्म की कमाई में 65 परसेंट का ड्रॉप देखने को मिला है और फिल्म ने 2.5 करोड़ ही कमाई है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. फिल्म हिंदी भाषा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
पुष्पा 2 की अब तक की कमाई
फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 725 करोड़ का बिजनेस किया था और सेकंड वीक में 264.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे और चौथे हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने थर्ड वीक में 129.5 करोड़ का बिजनेस किया और चौथे वीक में 69.65 करोड़ कमाए. अब पांचवे हफ्ते की शुरुआत थोड़ी धीमी है लेकिन ठीक है. फिल्म ने शुक्रवार को 3.75 करोड़, शनिवार को 5.5 करोड़ और रविवार को 7.2 करोड़ कमाए.
अब सोमवार को फिल्म ने 2.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अब तक का टोटल 18.95 करोड़ है.
800 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म
फिल्म के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये 1208.7 करोड़ हो गया है. इन्हीं सब के बीच फिल्म की नई उपलब्धि की बात करें तो फिल्म के हिंदी वर्जन ने 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और ऐसा करने वाली ये पहली हिंदी रिलीज बन गई है. फिल्म ने 31 दिनों में ही 800 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया था. अब फिल्म लगातार आगे कमाई कर रही है.
वर्ल्ड वाइड फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा 2 ने चार हफ्तों में ही 1800 करोड़ का कलेक्शन कर लिया और ब्लॉकबस्टर हिट हो गई. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- Malaika Arora Dance: मलाइका अरोड़ा ने स्टेज पर 4 लड़कों संग किया किलर डांस, ठुमके देख रेमो डिसूजा ने कह डाला ये