Pushpa 2 Box Office Collection Day 4 in Hindi : अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचाया हुआ है. इस फिल्म का इतना क्रेज देखने को मिल रहा है कि सिनेमाघरों में सुबह से रात तक के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. इसी के साथ ये एक्शन थ्रिलर भी खूब नोट कमा रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने हिंदी बीट में भी कहर ढाया हुआ है और इसी के साथ ये रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कितना मोटा कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी भाषा में चौथे दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2: द रूल’ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी वाइल्ड फायर बन चुकी है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ये तेलुगु और तमिल से ज्यादा हिंदी बीट में छप्परफाड़ कमाई कर रही है. ये फिल्म ओपनिंग डे पर ही हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई (70.3 करोड़) करने वाली फिल्म बन गई थी. उसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने हिंदी भाषा में 56.9 करोड़ और तीसरे दिन 35 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सुनामी आ गई और रविवार को तो इस एक्शन थ्रिलर ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसी के साथ फिल्म की चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे को हिंदी भाषा में 85 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ का चार दिनों में हिंदी भाषा में कुल कलेक्शन अब 285.7 करोड़ रुपये हो गया है.
- वहीं सभी भाषाओं में फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई अब 529.45 करोड़ रुपये हो गई है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने चौथे दिन इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
पुष्पा 2: द रूल का चार दिनों की कुल कमाई 285.7 करोड़ रुपये है, जो कि ऑल टाइम रिकॉर्ड है. इसी के साथ इस फिल्म ने जवान को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि शाहरुख खान स्टारर जवान ने चार दिन के वीकेंड पीरियड के दौरान 249 रुपये का कलेक्शन किया था.
यह फिल्म एक ही दिन में 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली पहली फिल्म बन गई है. इसी के साथ इस फिल्म ने जवान, पठान और एनिमल के चौथे दिन की कमाई के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर दिया है. बता दें कि जवान ने चौथे दिन 80.10 करोड़, एनिमल के 44.47 करोड़ और पठान ने 53.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी के साथ इस तेलुगु फिल्म ने हिंदी भाषा में नया बेंच मार्च सेट कर दिया है.
ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में 3 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में