Pushpa 2 Box Office Collection Day 7 In Hindi: 'पुष्पा 2' का हिंदी बेल्ट में गदर, 7वें दिन बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, 400 करोड़ से है इंचभर दूर
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' सबसे ज्यादा हिंदी भाषा में अच्छा परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म 7वें दिन भी हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 7 In Hindi: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिनेमाघरों में बवाल काटा हुआ हुआ है. ये एक्शन थ्रिलर फिल्म दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज दे रही है. इसी के चलते फिल्म को थिएटर्स में खूब दर्शक मिल रह हैं और ये छप्परफाड़ कमाई कर रही है. गौरतलब है कि ये पैन इंडिया फिल्म हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा शानदार परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के सात दिनों में हिंदी भाषा में कितना कलेक्शन कर लिया है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी भाषा में 7वें दिन कितनी की कमाई?
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2: द रूल’ पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. ये एक्शन थ्रिलर पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी. हालांकि ‘पुष्पा 2: द रूल’ हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है. इस फिल्म के लिए दर्शकों में जो दिवानगी देखी जा रही है वैसी पहले कभी नहीं देखी गई. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर तो धमाल मचाया ही थी वहीं वीकडेज में भी इसने खूब कहर ढाया. हिंदी बेल्ट में तो इसने शाहरुख खान, रणबीर कपूर की फिल्मों को मात दे दी है. यहां तक कि साउथ की भी सभी पैन इंडिया फिल्मों की इसने बैंड बजा दी है. अब इस फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं और इस दौरान ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी भाषा में शानदार कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले दिन हिंदी में 70.3 करोड़, दूसरे दिन 56.9 करोड़, तीसरे दिन 73.5 करोड़, चौथे दिन 85 करोड़, पांचवें दिन 46.4 करोड़ और छठे दिन 36 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब इस फिल्म के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 7वें दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की हिंदी भाषा में 7 दिनों की कुल कमाई अब 398.1 करोड़ रुपये हो गई है.
- वहीं सभी भाषाओं में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 7 दिनों में 687 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 7वें दिन हिंदी भाषा में तोड़े सभी फिल्मों के रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन भी इतिहास रच दिया है. दरअसल फिल्म ने 7वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. और 30 करोड़ की कमाई के साथ इसने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.