Pushpa 2 Box Office Collection Day 9 In Hindi: ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है लेकिन दर्शकों में इस एक्शन थ्रिलर के लिए क्रेज जरा भी कम नहीं हुआ है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर आतंक जारी है और इसकी छप्परफाड़ कमाई भी जारी है.
दिलचस्प बात ये हैं कि बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ रही ये फिल्म हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई कर रही हैं. इस फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते में ही साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की कई फिल्मों के रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिए थे. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2’ने रिलीज के 8वें दिन हिंदी बेल्ट में कितना कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2’ ने हिंदी भाषा में 9वें दिन कितनी की कमाई
‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. तब से लेकर आज तक इस फिल्म पर बस नोटों की ही बारिश हो रही है. खासतौर पर तेलुगु में बनी ये फिल्म हिंदी बेल्ट में दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. फिल्म को देखने के लिए हर दिन सिनेमाघरों में दर्शकों की खूब भीड़ नजर आ रही है. इसी के साथ फिल्म के कलेक्शन में भी हर दिन कई करोड़ का इजाफा हो रहा है.
‘पुष्पा 2’ को लेकर फैंस की दीवानगी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसने हिंदी भाषा में शाहरुख खान से लेकर सनी देओल और रणबीर कपूर भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटा दी है. यहां तक कि इसने कई हिंदी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है. अब ये फिल्म दूसरे हफ्ते में है और ये हिंदी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने हिंदी में 70.3 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद इसने 8 दिन में हिंदी बेल्ट में 425.1 करोड़ का पहाड़ जैसा कलेक्शन कर लिया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 9वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 9वें दिन हिंदी भाषा में 27 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की 9 दिनों की कुल कमाई अब हिंदी में 452.6 करोड़ हो गई है.
- वहीं सभी भाषाओं में इसने 9 दिनों में कुल 762.6 करोड़ की कमाई कर ली है.
‘पुष्पा 2’ ने 9वें दिन तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’ ने 9वें दिन हिंदी में 27 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ये फिल्म 9वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. ये फिल्म एनिमल (32.47 करोड़) और गदर 2 (31.07 करोड़) के 9वें दिन के कलेक्शन को मात नहीं दे पाई है. वहीं ‘पुष्पा 2’ ने जिन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं इनमें ये फिल्में शामिल हैं.
- एनिमल ने 9वें दिन 32.47 करोड़ की कमाई की थी
- गदर 2 ने 9वें दिन 31.07 करोड़ का कलेक्शन किया था
- ‘पुष्पा 2’ ने 9वें दिन 27 करोड़ की कमाई की है
- बाहुबली 2 ने 9वें दिन 26.5 करोड़ की कमाई की थी
- द कश्मीर फाइल्स ने 9वें दिन 24.8 करोड़ की कमाई की थी
- दंगल के 9वें दिन का कलेक्शन 22.17 करोड़ था
- जवान ने 9वें दिन 18.1 करोड़ की कमाई की थी
- आरआरआर ने 9वें दिन 18 करोड़ कमाए थे
- स्त्री 2 ने 9वें दिन 17.5 करोड़ का कारोबार किया था.