Pushpa 2 BO Collection In Hindi Day 13: हिंदी बेल्ट में 'पुष्पा 2' ने 13वें दिन 'जवान' को चटाई धूल, लेकिन नहीं तोड़ पाई 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने कमाल कर दिया है. ये फिल्म हिंदी बेल्ट में 13वें दिन जवान को मात देते हुए दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 13 In Hindi: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2- द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है. ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी शानदार कारोबार कर रही है. खासतौर पर हिंदी बेल्ट में पुष्पा 2- द रूल ने इतिहास रच दिया है. ये फिल्म 13वें दिन दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और इसने शाहरुख खान की पठान, जवान सहित कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया .
13वें दिन हिंदी की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’
ज़ीरो की असफलता के बाद, शाहरुख खान ने फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक लिया और फिर 'पठान' से वापसी की, जो 524 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ हिंदी में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। लेकिन कुछ ही महीनों के भीतर, उन्होंने एटली द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म जवान के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 582.31 करोड़ रुपये की कमाई की और यह हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म बन गई। लेकिन इसका रिकॉर्ड बाद में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 ने तोड़ दिया, जिसने 597.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
अब ‘पुष्पा 2’ ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 13वें दिन सभी भाषाओँ में 953 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसमें अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने 591.1 करोड़ रुपये वर्जन से कमाए हैं. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ शाहरुख खान की जवान को 8.50 करोड़ रुपये से ज्यादा के साथ पछाड़कर हिंदी की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिलहाल स्त्री 2 नंबर 1 पोजिशन पर है.
'स्त्री 2' को पछाड़कर ‘पुष्पा 2’ बन जाएगी हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म
पुष्पा 2 हर दिन इतिहास रच रही है. वहीं 14वें दिन ये फिल्म स्त्री 2 के लाइफ टाइम कलेक्शन 597.99 को भी पछाड़कर हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी और बॉलीवुड में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म भी बन जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें:-Oscar 2025: ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट हुई यूके की हिंदी फिल्म 'संतोष', जानें- क्या है इस मूवी की कहानी