Pushpa 2 Box Office Collection In Hindi: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल-स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से लेकर आज तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है और एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ने हिंदी पट्टी में सबसे ज्यादा दमदार परफॉर्म किया है. वहीं पांचवें वीकेंड पर फिल्म ने हिंदी वर्जन में एक नए क्लब की शुरुआत करते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अब क्या रिकॉर्ड बनाया है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी भाषा में 800 करोड़ का आंकड़ा किया पार
पुष्पा 2: द रूल’ का फीवर रिलीज के एक महीने बाद भी दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी धमाल मचा रही है और इसे देखने के लिए ऑडियंस भी सिनेमाघरों में खूब पहुंच रही है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ सारी फिल्मों के पीछे छोड़कर पहले ही देश की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. वैसे ‘पुष्पा 2: द रूल’ की बॉक्स ऑफिस पर महा बंपर सक्सेस में हिंदी वर्जन के कलेक्शन का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. दरअसल फिल्म ने हिंदी पट्टी में छप्परफाड़ कमाई की है.
रिलीज के पांचवें वीकेंड पर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने इतिहास रचते हुए हिंदी भाषा में एक नए क्लब की शुरुआत कर दी है. इसकी जानकारी खुद फिल्म के मेकर्स ने शेयर की है. रविवार को माइथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म की ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, “ब्रांड Pushpa ने हिंदी में 800 करोड़ के क्लब का उद्घाटन किया ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 31 दिनों में 806 करोड़ का रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन किया है. "
‘पुष्पा 2’ के बाद अब आएगी ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’
पुष्पा 2 में, अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई है. वहीं फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में कमबैक किया है. इस मूवी को काफी तारीफ मिली है. इसी के साथ मेकर्स ने इसके सीक्वल, ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ की अनाउंसमेंट भी कर दी है. ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ के लिए भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं.