Pushpa 2 Box Office Collection Day 6 In Hindi: अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. एक्टर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है और हर दिन नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि ये पैन इंडिया फिल्म हिंदी बेल्ट में राज कर रही हैं. हिंदी भाषा में फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही हैं. रिलीज के 6 दिनों में इसने अब तक कई बड़ी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड को मात दे दी है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 6ठे दिन यानी पहले मंगलवार को हिंदी भाषा में कितने करोड़ का कलकेश्न किया है?


पुष्पा 2: द रूलने रिलीज के 6ठे दिन हिंदी भाषा में किया कितना कलेक्शन?
‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस पैन इंडिया फिल्म को दुनियाभर में पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज किया था. 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वैसे फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग कर ली थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो इसने बवाल ही काट दिया और महाबंपर ओपनिंग की. फिर वीकेंड पर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने इतिहास रचा. अब वीकडेज में भी ये फिल्म कमाल कर रही है. खासतौर पर हिंदी बेल्ट में इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ ये हर दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है.


फिल्म की हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने पहले दिन 70.3 करोड़ से खाता खोला था, दूसरे दिन इसने 56.9 करोड़, तीसरे दिन 73.5 करोड़, चौथे दिन 85 करोड़ और पांचवें दिन 46.4 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने छठे दिन हिंदी में 38 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ का हिंदी भाषा में 6 दिनों की का कुल कलेक्शन अब 370.1 करोड़ रुपये हो गया है.

  • वहीं सभी भाषाओं को मिलाकर ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 6 दिनों की कुल कमाई 645.95 करोड़ रुपये है.


'पुष्पा 2' ने हिंदी में एक को छोड़ सभी साउथ फिल्मों को दी मात


एक को छोड़कर, पुष्पा 2 ने कोविड के बाद रिलीज हुई  हिंदी में डब सभी साउथ इंडियन फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल पुष्पा 2 कन्नड़ सुपरस्टार यश की 2022 की रिलीज केजीएफ: चैप्टर से एक कदम दूर हैं. बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में हिंदी भाषा में 370 करोड़ के कुल कलेक्शन के साथ, पुष्पा 2 ने हिंदी में डब इन फिल्मों को धूल चटाई है.



  • केजीएफ: चैप्टर 2 (2022): 434.62 करोड़

  • पुष्पा 2 (2024): 379 - 370 करोड़

  • कल्कि 2898 एडी (2024): 295 करोड़

  • आरआरआर (2022): 277 करोड़

  • 2.0 (2018): 188 करोड़

  • सालार (2023): 152 करोड़

  • आदिपुरुष (2023): 147 करोड़

  • पुष्पा (2021): 106 करोड़

  • कंतारा (2022): 81.10 करोड़

  • देवारा (2024): 68.14 करोड़


400 करोड़ से रह गई इंचभर दूर
पुष्पा 2 बुधवार को हिंदी भाषा में 400 करोड़ के क्लब मे एंट्री कर लेगी, जिससे यह सात दिनों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली सबसे तेज  फिल्म बन जाएगी. इस बीच फिल्म की रफ्तार को देखते हुए लग रहा कि इसका बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ या उससे ज्यादा का लाइफटाइम कलेक्शन रहेगा.


ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: ‘पुष्पा 2’ ने 6ठे दिन सभी फिल्मों को चटाई धूल, सबसे ज्यादा कमाई करने का बनाया रिकॉर्ड