Pushpa 2 Box Office Collection Day 12: 12वें दिन की कमाई में पठान को नहीं पछाड़ पाई पुष्पा 2, कमाई में है बहुत बड़ा अंतर, जानें कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office Collection Day 12: पुष्पा 2 ने कमाई में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बना लिए हैं कि अब गिनना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, एक चीज में शाहरुख खान से पीछे रह गए अल्लू अर्जुन.

Pushpa 2 Box Office Collection Day 12: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं. इन 12 दिनों में पुष्पा ने ताबड़तोड़ कमाई की है और कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. हालांकि, हिंदी भाषा में कमाई के मामले में पुष्पा 2 एक चीज में पीछे रह गई है.
पठान से पीछे रह गई पुष्पा
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो पुष्पा 2 ने 12 दिनों में 572.6 करोड़ की कमाई की है. 12 वें दिन पुष्पा 2 ने 20.5 करोड़ की कमाई की.
फिल्म ने स्त्री 2, बाहुबली 2 और सुल्तान जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. स्त्री 2 ने 12वें दिन 18.5 करोड़, बाहुबली 2 ने 15.75 करोड़ और सुल्तान ने 15.18 करोड़ की कमाई की थी. तीन-तीन फिल्मों को पीछे छोड़ने के बावजूद भी पुष्पा 2 शाहरुख खान की पठान से पीछे रह गई है.
शाहरुख खान की पठान ने 12वें दिन 27.5 करोड़ की कमाई की थी. पुष्पा 2 और पठान में 7 करोड़ का अंतर है.
12वें दिन का कलेक्शन
पठान | 27.5 करोड़ |
पुष्पा 2 | 20.5 करोड़ |
स्त्री 2 | 18.5 करोड़ |
बाहुबली 2 | 15.75 करोड़ |
सुल्तान | 15.18 करोड़ |
#Pushpa2 India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 17, 2024
Day 12: 26.95 Cr
Total: 929.05 Cr
India Gross: 1109.2 Cr
Details: https://t.co/CDDlj6fa21
सभी भाषाओं में कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा 2 का 12वें दिन का नेट कलेक्शन 26.95 करोड़ है. फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 929.05 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 1109.2 करोड़ हो गया है.
फिल्म को सुकुमार ने बनाया है. अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के रोल में दिखे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी के रोल में हैं. फिल्म का पहला पार्ट 2021 को रिलीज हुआ था. पहले पार्ट को भी फैंस ने भर भरकर प्यार दिया था और अब दूसरे पार्ट पर भी प्यार लुटा रहे हैं.
फिल्म में अल्लू अर्जुन लाल चंदन की स्मलिंग करते हैं. फिल्म की कहानी में पॉलिटिकल ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

