Pushpa 2 Record: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने रचा इतिहास, 5वें दिन कर डाली इतनी कमाई की तोड़ा नॉन-हॉलिडे कलेक्शन का रिकॉर्ड
Pushpa 2 Record: पुष्पा 2 जबरदस्त कमाई कर रही है. 5वें दिन भी फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना लिया था. आइए जानते हैं फिल्म के अब तक के कलेक्शन के बारे में.
Pushpa 2 Record: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल लोगों के दिलों पर राज कर रही है. ये साल की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. रिलीज से पहले ही फिल्म की जबरदस्त चर्चा थी. फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. 5वें दिन भी फिल्म ने एक रिकॉर्ड बना लिया है.
हिंदी भाषा में फिल्म ने सोमवार को फिल्म 48 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ ये फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ा नॉन-हॉलिडे कलेक्शन है.
ऐसा रहा फिल्म का अबतक का कलेक्शन
हिंदी में फिल्म ने पहले दिन 72 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 59 करोड़, तीसरे दिन (शनिवार) 74 करोड़ कमाए. चौथे दिन (रविवार) फिल्म ने 86 करोड़ कमाए. अब पांचवे दिन (सोमवार) 48 करोड़ की कमाई के साथ ये नॉन-हॉलिडे के सबसे बड़े कलेक्शन के रूप में सामने आई है. फिल्म का अबतक का टोटल कलेक्शन 339 करोड़ हो गया है.
View this post on Instagram
बता दें कि पुष्पा 2 का सभी भाषाओं में पांच दिनों का टोटल कलेक्शन 593.1 करोड़ है.
बता दें कि पुष्पा 2: द रूल का निर्देशन सुकुमार ने किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं. ये फिल्म माईथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा प्रोड्यूस है. इसका म्यूजिक टी-सीरीज़ ने दिया है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में श्रीलीला ने आइटम सॉन्ग किया है.
फिल्म की कहानी और अल्लू अर्जुन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. फहाद फासिल ने भी लाइमलाइट चुरा ली है. हालांकि, फिल्म के गानों को उतना पसंद नहीं किया गया है.
ये 2021 में आई फिल्म पुष्पा का सीक्वल है. पहला पार्ट भी जबरदस्त कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर रहा था. अब दूसरा पार्ट धमाल मचा रहा है और तीसरे पार्ट की भी अनाउंसमेंट हो गई है.
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने मां सलमा को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, सोहेल के साथ डांस करती आईं 'मदर इंडिया'