Pushpa 2 OTT Release Date: ओटीटी पर पुष्पा 2 कब और कहां होगी रिलीज? 275 करोड़ में बिके अल्लू अर्जुन की फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स
Pushpa 2 OTT Release Date: पुष्पा 2 का जलवा कायम है. फिल्म ने 14 दिन में 962 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.
Pushpa 2 OTT Release Date: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का राज जारी है. बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने गर्दे उड़ा दिए हैं. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी और फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की थी. फिल्म थिएटर में सक्सेसफुली चल रही है. ऐसे में फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं.
कहां देख पाएंगे पुष्पा 2?
फैंस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने 275 करोड़ में फिल्म के राइट्स खरीदें हैं. फिल्म की ओटीटी पर स्ट्रीमिंग की डिमांड बहुत तगड़ी है. हालांकि, फैंस को अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
नेटफ्लिक्स पर कब देख पाएंगे पुष्पा 2?
बता दें कि फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन अगर आप टिपिकल रिलीज पैटर्न को फॉलो करें तो ये फिल्म थिएटर रिलीज के 6-8 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबरें हैं कि फैंस को ऑनलाइन फिल्म देखने के लिए फरवरी 2025 तक इंतजार करना पड़ेगा. वहीं GQ की रिपोर्ट की मानें तो फैंस 15 से 30 जनवरी के बीच में घर बैठे पुष्पा 2 का मजा ले सकते हैं.
अब देखना होगा कि अल्लू अर्जुन की इस एक्शन पैक्ड फिल्म की ऑनलाइन ट्रीट फैंस को कब मिलती है.
View this post on Instagram
फिल्म ओटीटी पर कई भाषाओं में रिलीज होगी. आप फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी में देख पाएंगे. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के रोल में हैं. वहीं रश्मिका मंदाना फीमेल लीड श्रीवल्ली के किरदार में हैं. एक्टर फहाद फासिल ने भी फिल्म में अपनी एक्टिंग से स्पॉटलाइट लूट ली. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.
पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 164 करोड़ की ओपनिंग की थी. फिल्म ने 14 दिनों में 962.04 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.