Pushpa 2 Peelings Song: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. फिल्म वर्ल्ड वाइड 1500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं और रश्मिका मंदाना फीमेल रोल में हैं. रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन की पत्नी श्रीवल्ली का रोल निभाया है.
फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका के रोमांटिक सीन हैं. दोनों का साथ में एक गाना भी आया 'पीलिंग्स'. इस गाने में दोनों ने बोल्ड सीन दिए हैं. रश्मिका और अल्लू अर्जुन को गाने की वजह से ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी.
गाने की शूटिंग के वक्त रश्मिका हुईं अनकम्फर्टेबल
Galatta Plus से बातचीत में रश्मिका ने कहा कि गाना पीलिंग पुष्पा 2 की रिलीज से कुछ दिन पहले ही शूट हुआ था और 5 दिन में ही इसकी शूटिंग पूरी हो गई थी.
रश्मिक ने कहा, 'ज्यादातर समय मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं अल्लू अर्जुन सर के ऊपर डांस कर रही हूं. मैं वो इंसान हूं जिसे लिफ्टिंग से फोबिया है. लोग मुझे लिफ्ट कर रहे थे तो मैं बहुत अनकम्फर्टेबल हो गई थी. इस गाने में मैं पूरी तरह लिफ्ट ही की गई. मैं ये सोच रही थी कि मैं ये कैसे शूट करूंगी.'
रश्मिका ने कहा कि झिझक के बावजूद उन्होंने फिल्म में गाने की जरुरत को समझा और गाने को पूरा करने के लिए खुद को समझाया और को-एक्टर और डायरेक्टर पर विश्वास किया.
रश्मिका ने कहा, 'एक एक्टर के तौर पर मैं यहां लोगों को एंटरटेन करने के लिए हूं. मैं डायरेक्टर से एक्सीलेंट शब्द सुनने के लिए काम करती हूं. ये मेरी रोजी-रोटी है. अगर मैं अपने रोल्स से दूर भागने लगूंगी और ओवरथिंक करने लगूंगी तो मैं टाइपकास्ट हो जाऊंगी. और मैं ये नहीं चाहती हूं.'